विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2023

ऑफिस में फोन चार्ज करने पर भड़का बॉस, कर्मचारी पर लगाया बिजली चोरी करने का आरोप, यूजर्स के रिएक्शन देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी

वायरल हो रहे Reddit पोस्ट में, @Melodic-Code-2594 के नाम से जाने वाले एक यूजर ने बताया कि उसका बॉस उसके ऑफिस में फोन चार्ज करने पर उसपर भड़क गया.

ऑफिस में फोन चार्ज करने पर भड़का बॉस, कर्मचारी पर लगाया बिजली चोरी करने का आरोप, यूजर्स के रिएक्शन देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी
ऑफिस में फोन चार्ज करने पर भड़का बॉस, कर्मचारी पर लगाया बिजली चोरी करने का आरोप

हम सभी जानते हैं कि सभी नौकरियों में थोड़ा बहुत तनाव तो जरूर होता है. लेकिन, अगर ऑफिस का माहौल बहुत ज्यादा दबाव वाला है, और बॉस समर्थनहीन और असंवेदनशील है, तो कर्मचारी कुछ ज्यादा ही तनाव महसूस कर सकता है. इन दिनों, कई कर्मचारी सोशल मीडिया पर अपने प्रोफेशनल लाइफ के विवरण शेयर कर रहे हैं, जिसमें उनके ऑफिस पर आने वाली चुनौतियां भी शामिल हैं.

ऐसे ही एक कर्मचारी ने अपने ऑफिस में एक अजीब स्थिति का सामना किया. वायरल हो रहे Reddit पोस्ट में, @Melodic-Code-2594 के नाम से जाने वाले एक यूजर ने बताया कि उसका बॉस उसके ऑफिस में फोन चार्ज करने पर उसपर भड़क गया, और उस पर "निजी उपयोग के लिए कंपनी की बिजली चोरी करने" का आरोप लगाया.''

उन्होंने लिखा, ''ऑफिस में अपना फोन चार्ज करने के लिए आज मेरे बॉस ने मुझसे कहा कि मैं निजी इस्तेमाल के लिए कंपनी की बिजली चोरी कर रहा हूं. आप लोगों का क्या कहना है? मैं पूरे दिन फ़ोन पर बिजी नहीं रहता हूं, मैं कभी-कभी रात में बिस्तर पर जाने से पहले इसे चार्ज करना भूल जाता हूं. ''यह एक डेस्क जॉब है.''

Is charging your personal phone while at work considered stealing electricity?
by u/Melodic-Code-2594 in antiwork

ज़ाहिर सी बात है कि Reddit यूजर्स हैरान रह गए और उन्होंने कर्मचारी के बॉस की आलोचना की. एक यूजर ने कहा, "आपका बॉस मूर्ख है. यह कहना कि कंपनी की बिजली चोरी करना यह कहने जैसा है कि सांस लेना कंपनी की हवा चुराना है या पानी पीना कंपनी का पानी चोरी करना है.''

दूसरे ने लिखा, ''उसे बताएं कि आप ऑफिस में अपना फोन चार्ज नहीं करेंगे, लेकिन आप ऑफिस में उसकी कोई कॉल भी नहीं उठाएंगे क्योंकि इस तरह तो कंपनी आपका टॉकटाइम और बैटरी चुरा रही है.'' तीसरे ने कहा, ''उसे बताएं कि आपके फोन को चार्ज करने में लगने वाले 3 सेंट की तुलना में वह कुछ भी नहीं है जो वह आपको पर्याप्त भुगतान न करके चुरा रहा है.''

चौथे ने मज़ाक करते हुए कहा, "अपने बॉस से कहें कि उपयोग के बाद शौचालय में फ्लश न करें क्योंकि इससे कंपनी का पानी चोरी हो रहा है." यूजर ने बाद में पोस्ट को एडिट किया और खुलासा किया कि उसे पता चला कि उसके बॉस को महीने के अंत में नौकरी से निकाला जा रहा है.

उसने आगे कहा, ''आज टीम को एक अनाउंसमेंट के जरिए पता चला कि हमारे बॉस जिन्होंने मुझसे यह कमेंट किया, उन्हें महीने के आखिर में निकाल दिया जाएगा. शायद इसीलिए वह डांट रहा था.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डिपर लाइट ऑन होते ही बच्ची ने दिए ऐसे क्यूट पोज, कोई हार बैठा दिल तो किसी का फूटा गुस्सा, 40 मिलियन लोग देख चुके हैं VIDEO
ऑफिस में फोन चार्ज करने पर भड़का बॉस, कर्मचारी पर लगाया बिजली चोरी करने का आरोप, यूजर्स के रिएक्शन देख कंट्रोल नहीं होगी हंसी
जहाज के मलबे से मिला 2 हज़ार साल पुराना Computer,दुनिया का पहला कंप्यूटर देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
Next Article
जहाज के मलबे से मिला 2 हज़ार साल पुराना Computer,दुनिया का पहला कंप्यूटर देख वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;