विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

...जब कोर्ट में हुई हाथियों की पेशी

...जब कोर्ट में हुई हाथियों की पेशी
हायलाकांडी (असम): बांग्लादेश से लगे असम के सुदूर ज़िले हायलाकांडी में दो हाथियों को देखने उस वक़्त भीड़ जुट गई, जब उन्हें पेशी के लिए एक स्थानीय अदालत लाया गया।

एक हथिनी और उसके बच्चे को मालिकाना हक के एक विवाद में मंगलवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट को भी प्रोटोकॉल तोड़कर दोनों को देखने के लिए कोर्ट से बाहर निकलकर लॉन में आना पड़ा। कोई और विकल्प भी तो नहीं था।

सोमवार को इन दोनों हाथियों को असम पुलिस ने लखीरबोंड गांव से पकड़ा था। मंगलवार को बांग्लादेश की सीमा में पड़ने वाले एक गांव के शख़्स ने हाथियों पर अपना दावा किया, तभी एक स्थानीय आदमी ने भी हाथियों पर दावा कर दिया और कहा कि हथिनी को आठ साल पहले चोरी कर लिया गया था। इसके बाद ये मामला कोर्ट पहुंच गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाथी, हाथी की पेशी, कोर्ट में हाथी, हायलाकांडी, असम, बांग्लादेश, Elephant, Elephant Produced Before Court, Assam, Bangladesh