हाथियों के मजेदार वीडियो (Elephant Funny Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. हाथियों की मजेदार हरकतें लोगों को खूब पसंद भी आती हैं. कई बार तो हाथी बच्चों जैसी हरकतें करने लगते हैं. जिन्हें देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. क्या आपने कभी हाथियों को पूल पार्टी (Pool Party) करते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वीडियो देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि हाथियों की भी पूल पार्टी होती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
देखें Video:
Pool party - elephant style 🐘 pic.twitter.com/xRE8i3GEfm
— Sheldrick Wildlife (@SheldrickTrust) August 4, 2021
शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन में उन्होंने लिखा, "पूल पार्टी – एलिफैंट स्टाइल." वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हाथियों का एक समूह मिट्टी वाले कींचड़ में मज़े से लेट-लेटकर नहा रहा है. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो वो खूब एन्जॉय कर रहे हैं और मड बाथ लेते हुए काफी मज़ा आ रहा है.
ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अबतक 17 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर आपको हाथी स्टाइल में पूल पार्टी करनी है, तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा. दूसरे ने लिखा, बिना स्विमसूट के ही पूल पार्टी कर रहे हैं ये सब.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं