सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एक हाथी ने बड़े ही समझारी से गार्डन के कचरे को साफ किया और कूड़े को डस्टबिन में डाला. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को ट्विटर पर @NatureIsLit ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी जमीन में पड़ा कचरा उठा रहा है और डस्टबिन में डाल रहा है. देखा जा सकता है की हाथी अपनी सूंड और पैर के सहारे डस्टबिन में कचरा डाल रहा है.
JCB की खुदाई के बाद अब वायरल हुआ जेसीबी का Nagin Dance, वीडियो ने मचाया तहलका
यूजर्स कह रहे हैं कि 'अगर हाथी ऐसा कर सकता है तो इंसान क्यों नहीं? अगर डस्टबिन पास में ही रखा है और कचरा उसके पास में पड़ा हुआ है तो किसी ने डस्टबिन में क्यों नहीं डाला. लेकिन देखकर लग रहा है कि हाथी इंसानों की तुलना में पर्यावरण और प्रदूषण के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं.'
वर्ल्ड कप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने की भारतीयों से अपील, बोले- 'प्लीज, आप लोग...'
देखें VIDEO:
Elephant caught throwing away litter into a trash can at a safari outpost pic.twitter.com/vOe8FTk65e
— Nature is Lit (@NaturelsLit) July 12, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं