
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हाथी के वीडियो ने धूम मचा रखी है. वीडियो में हाथी रेलवे ट्रैक पार करता नजर आ रहा है. बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर IFS सुशांता नंदा (IFS officer Susanta Nanda) ने हाथी का ये वीडियो शेयर किया था. इंटरनेट यूजर्स को ये वीडियो जहां हैरान कर रहा है वहीं लोग इसके प्रति चिंता भी जाहिर कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी क्रॉसिंग गेट के सामने खड़ा है. ट्रैक क्रॉस करने की इच्छा से हाथी धीरे-धीरे गेट उठाता है और उसके नीचे से गुजर जाता है. हालांकि हाथी की किस्मत अच्छी थी कि उस वक्त ट्रैक खाली था और उसने बड़े आराम से ट्रैक पार कर लिया.
Level crossing or the train line won't stop this elephant to migrate. They remember their routes very well, passed from one generation to another. Interestingly, different techniques at both the ends. pic.twitter.com/VoINDiVB3C
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) December 8, 2019
इस वीडियो को शेयर करते हुए नंदा ने लिखा, "ट्रेन लाइन इस हाथी को रोक नहीं सकी. हाथी अपना रास्ता अच्छे से जानते हैं. जो कि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हासिल होता है. हाथी ने दोनों ही छोर पर अलग-अलग तकनीक इस्तेमाल की,". बता दें कि ये वीडियो 8 दिसंबर को शेयर किया गया था जिसे अब तक 43 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को 2500 लोगों ने पसंद किया है.
यह भी पढ़ें- जंगली हाथी ने जबरदस्त जुगाड़ से तोड़ी बिजली की तार, ऐसे की सड़क पार, देखें VIDEO
जहां एक ओर इंटरनेट यूजर्स ने हाथी के दिमाग को सराहा वहीं दूसरी ओर लोगों ने चिंता जताई. लोगों ने कहा शुक्र है ट्रैक खाली थे अगर ट्रेन आ रही होती तो चिंता की बात होती और यह बुरा हादसा बन जाता.
Don't we require a solution to this, what if a train had crossed?
— Doctor Doctor ???????? (@icedtea28) December 9, 2019
Brilliant but risky for him!
— Bharati Bhatkar (@BhatkarBharati) December 9, 2019
How gentle how Intelligent an Elephant ???? Could be ????
— ???????? DIPTANGSHU ???????? (@Diptang27657182) December 8, 2019
Amazing.
— Asheesh Talwani (@AsheeshTalwani) December 9, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं