सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी के परिवार (Elephant) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है. हाथियों ने सड़क से गुजर रहे गन्ने के ट्रक को रोक लिया और फिर मजे से सभी ने गन्नों (Elephant Herd Eats Sugarcane) का आनंद लिया. काफी देर तक ट्रक बीच सड़क खड़ा रहा. हाथी ट्रक के सामने खड़े हो गए और गन्ने खाते रहे. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी, हाथनी और उसके दो बच्चे ट्रक के सामने खड़े हैं. हाथी ट्रक से गन्ने निकालता है और सड़क पर डाल देता है. परिवार के बाकी सदस्य सड़क से गन्नों को उठाते हैं और खाने लगते हैं. ट्रक के अंदर एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सबसे कोमल कर संग्रहकर्ता और वे अपनी बकाया राशि ले रहे हैं और आपकी आय का हिस्सा नहीं है. दक्षिण भारत में कहीं, हाथी का झुंड गन्ने का टैक्स वसूल करते हुए.'
देखें Video:
The most gentle tax collectors.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 1, 2020
And they are taking their dues & not part of your income.
Somewhere in Southern India, elephant herd collecting sugarcane tax..... pic.twitter.com/gWkt97xGZo
इस वीडियो को 1 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
When we were small we used collect "tax" like this on our way to school. I am sure the drivers just pretended not to see us. Innocent childhood
— Swarna (@Swarna46656116) October 1, 2020
Ha Ha ...wish the real tax collectors were this gentle ...
— Mangesh Bhende (@BhendeAdv) October 1, 2020
Very touching. Hope they don't get in trouble with people the next time
— Future for Elephants (@ElephantsFuture) October 1, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं