विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2020

हाथी के परिवार ने बीच सड़क रोका गन्ने का ट्रक, निकालकर खाया तो लोग बोले- 'सही टैक्स वसूला...' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी के परिवार (Elephant) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है. हाथियों ने सड़क से गुजर रहे गन्ने के ट्रक को रोक लिया और फिर मजे से सभी ने गन्नों (Elephant Herd Eats Sugarcane) का आनंद लिया.

हाथी के परिवार ने बीच सड़क रोका गन्ने का ट्रक, निकालकर खाया तो लोग बोले- 'सही टैक्स वसूला...' - देखें Video
Viral Video: हाथी के परिवार ने बीच सड़क रोका गन्ने का ट्रक, निकालकर खाया तो लोग बोले- 'सही टैक्स वसूला...' - देखें Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी के परिवार (Elephant) का एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral News) हो रहा है. हाथियों ने सड़क से गुजर रहे गन्ने के ट्रक को रोक लिया और फिर मजे से सभी ने गन्नों (Elephant Herd Eats Sugarcane) का आनंद लिया. काफी देर तक ट्रक बीच सड़क खड़ा रहा. हाथी ट्रक के सामने खड़े हो गए और गन्ने खाते रहे. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी, हाथनी और उसके दो बच्चे ट्रक के सामने खड़े हैं. हाथी ट्रक से गन्ने निकालता है और सड़क पर डाल देता है. परिवार के बाकी सदस्य सड़क से गन्नों को उठाते हैं और खाने लगते हैं. ट्रक के अंदर एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था. 

सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सबसे कोमल कर संग्रहकर्ता और वे अपनी बकाया राशि ले रहे हैं और आपकी आय का हिस्सा नहीं है. दक्षिण भारत में कहीं, हाथी का झुंड गन्ने का टैक्स वसूल करते हुए.'

देखें Video:

इस वीडियो को 1 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 16 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com