विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2024

जंगल पार करते हुए अपने बच्चों की रक्षा करता दिखा हाथी परिवार, IFS ने शेयर किया न भूला जाने वाला नज़ारा

हाथी के मुखिया ने परिवार के अन्य बुजुर्गों के साथ जंगल के दूसरे छोर की ओर चलते समय बछड़ों को सुरक्षित बचा लिया.

जंगल पार करते हुए अपने बच्चों की रक्षा करता दिखा हाथी परिवार, IFS ने शेयर किया न भूला जाने वाला नज़ारा
जंगल पार करते हुए अपने बच्चों की रक्षा करता दिखा हाथी परिवार

भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी सुसांत नंदा (Susanta Nanda) ने एक "न भुलाया जाने वाला दृश्य" शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक हाथी परिवार को जंगल पार करते समय अपने बछड़ों को बचाते हुए देखा. रात के दौरान कैप्चर की गई 41 सेकंड की क्लिप वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.

जैसा कि शॉर्ट वीडियो में देखा गया है, हाथी के मुखिया ने परिवार के अन्य बुजुर्गों के साथ जंगल के दूसरे छोर की ओर चलते समय बछड़ों को सुरक्षित बचा लिया. हाथी को पीछे से परिवार की रक्षा करते देखा गया.

देखें Video:

नंदा ने 23 जनवरी को एक्स पर क्लिप शेयर की और इसे कैप्शन दिया, "बस देखें कि कुलमाता झुंड का नेतृत्व कैसे करती है. मां और चाचियां बछड़ों को सुरक्षित रूप से ले जाती हैं और हाथी आखिर में आता है, पीछे से परिवार की रक्षा करता है. एक अविस्मरणीय दृश्य."

सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो का आनंद लिया और ढेरों कमेंट्स किए. एक यूजर ने कहा, "वे मजबूत और एकजुट रहते हैं. सबसे बुद्धिमान और सौम्य जानवर के लिए परम सम्मान." इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com