विज्ञापन
Story ProgressBack

हाथी ने सूंड से उठा दी पर्यटकों से भरी गाड़ी, चीखने चिल्लाने लगे लोग, फिर गुस्साए गजराज ने जो किया, Video सबको डरा देगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी ने विशाल गाड़ी को गिराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. लेकिन, हाथी के पीछे हटते ही वाहन बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया.

Read Time: 3 mins
हाथी ने सूंड से उठा दी पर्यटकों से भरी गाड़ी, चीखने चिल्लाने लगे लोग, फिर गुस्साए गजराज ने जो किया, Video सबको डरा देगा
हाथी ने सूंड से उठा दी पर्यटकों से भरी गाड़ी

वैसे तो हाथियों (Elephants) के बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, जिनमें हम उनको मजेदार हरकतें करते हुए देखते हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी को पर्यटकों से भरे वाहन को अपने सिर से धक्का देते देखा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हाथी ने विशाल गाड़ी को गिराने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. लेकिन, हाथी के पीछे हटते ही वाहन बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गया.

इंस्टाग्राम यूजर माइक होल्सटन ने वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “आज दक्षिण अफ़्रीका जा रहा हूं. पशु अभयारण्यों या अनाथालयों के लिए कोई सिफारिश जिसे संरक्षण प्रयासों या सोशल मीडिया के लिए शैक्षिक प्रोत्साहन पर कुछ सहायता की आवश्यकता है? मैं एक विशाल अफ्रीकी रॉक अजगर की भी तलाश कर रहा हूं.' 

वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक वाहन सड़क के किनारे खड़ा है और उसके सामने एक विशाल हाथी है. कुछ ही देर में जानवर गाड़ी पर हमला कर देता है और उसे गिराने की कोशिश करता है. वाहन के अंदर मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं और तभी एक पल के लिए हाथी वाहन को छोड़ देता है. लेकिन, वह फिर से कार को अपने सिर से धक्का देता है. और आखिर में वाहन क्षेत्र से पीछे हट जाता है.

देखें Video:

वीडियो 1 दिन पहले शेयर किया गया था. तब से, इस क्लिप को 8.5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. इस शेयर को अब तक 42,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने तरह-तरह की कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई, उसके दांत कितने मजबूत हैं?" दूसरे ने कहा, "यह जानवरों के स्थान का सम्मान करने का एक संकेत है." तीसरे ने कहा, "यार इंसानों से भरी कार के साथ डेडलिफ्ट कर रहा है." चौथे ने कहा, "मुझे नहीं पता, शायद 6000 पाउंड के जानवर के इतने करीब न जाएं और उन्हें शांति से रहने दें?" .

पांचवें ने सुझाव दिया, "यह एक चेतावनी है. बस उन्हें अकेला छोड़ दें." छठे ने लिखा, "मेरी किसी भी सफ़ारी में ऐसा कभी नहीं हुआ. मुझे इसकी ज़रूरत है!" सातवें ने लिखा, ''हाथी बहुत कोशिश भी नहीं कर रहा था.'' वैसे एक सफारी वाहन को गिराने की कोशिश कर रहे हाथी के इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? क्या वीडियो ने आपको भी डरा दिया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
हाथी ने सूंड से उठा दी पर्यटकों से भरी गाड़ी, चीखने चिल्लाने लगे लोग, फिर गुस्साए गजराज ने जो किया, Video सबको डरा देगा
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;