विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, ज़ोर-ज़ोर से लगाने लगीं गोते, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

20-सेकंड की क्लिप में, साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह को थमिराबरानी नदी में उत्साह के साथ गोता लगाते हुए देखा जा सकता है.

बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, ज़ोर-ज़ोर से लगाने लगीं गोते, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग

अगर आप सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हैं और अपना दिन बनाने के लिए कुछ ढूंढ रहे हैं, तो हमारे पास आपके लिए एकदम सही वीडियो है. तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक नदी में बड़े आराम से गोता लगाने वाली कुछ बुजुर्ग महिलाओं की एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है. खास बात यह थी कि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी. 

वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर सुप्रिया साहू (IAS Officer Supriya Sahu) ने ट्विटर पर शेयर किया है. 20-सेकंड की क्लिप में, साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं के एक समूह को थमिराबरानी नदी में उत्साह के साथ गोता लगाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने इसे सहजता से और बिना किसी डर के किया. साहू के अनुसार, महिलाओं वहां पर हमेशा ही ऐसा करती रहती हैं.

थमिराबरानी नदी तमिलनाडु में कल्लिदाइकुरिची में है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "तमिलनाडु के कल्लिदाइकुरिची में इन साड़ी पहने बुजुर्ग महिलाओं को तमिराबर्नी नदी में सहजता से गोता लगाते हुए देखकर हैरान हूं. मुझे बताया गया है कि वे इसमें निपुण हैं क्योंकि उनके लिए यह नियमित है. बिल्कुल प्रेरणादायक."

देखें Video:

ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 53 हजार से अधिक बार देखा गया है. ट्विटर यूजर्स ने महिलाओं के जज्बे को पसंद किया और कमेंट सेक्शन में अपने विचार शेयर किए.

एक यूजर ने लिखा, "बहुत बढ़िया वीडियो. सोमवार मुबारक हो!" एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कमाल है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
फन फैलाए सांप को देखकर गुस्सा गया नेवला, मुंह में दबोचकर खूब पटका, फिर जो हुआ, देखकर हैरान रह जाएंगे आप
बुजुर्ग महिलाओं ने साड़ी पहनकर नदी में लगाई छलांग, ज़ोर-ज़ोर से लगाने लगीं गोते, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
5-6 फीट लंबी इस लौकी को देख लोगों को आई 'पंचायत' के प्रधान जी की याद, बोले- इनकी नजर से कैसे बच गई
Next Article
5-6 फीट लंबी इस लौकी को देख लोगों को आई 'पंचायत' के प्रधान जी की याद, बोले- इनकी नजर से कैसे बच गई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com