
Dog birthday celebration video: प्यार, अपनापन और भावनाओं से भरा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो (elderly woman dog love) एक बुजुर्ग महिला और उसके प्यारे पालतू कुत्ते के बीच के बेजोड़ रिश्ते को दिखाता है, जिसे देखकर लाखों लोग इमोशनल हो गए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी एक बेंच पर बैठी हैं और अपने पालतू डॉगी का जन्मदिन मना रही हैं. उनके सामने टेबल पर एक छोटा सा बर्थडे केक रखा हुआ है, जिसमें एक मोमबत्ती भी जली हुई है. डॉगी भी सामने दूसरी सीट पर बैठा हुआ है और पूरे ध्यान से अपनी दादी को निहार रहा है.
केक नहीं, दादी थीं उसकी दुनिया (grandma celebrates dog birthday)
इस वीडियो में सबसे खास बात रही कुत्ते की प्रतिक्रिया. जब दादी ताली बजाकर उसका बर्थडे मना रही थीं, तो डॉगी ने केक की तरफ एक बार भी नहीं देखा. उसकी सारी नजरें बस दादी पर थीं, जैसे कि वह सिर्फ उनके प्यार (cute dog with grandma) और ध्यान में ही मग्न था. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को X (ट्विटर) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लगभग 4.1 मिलियन बार देखा जा चुका है.
यहां देखें वीडियो
A grandma celebrating the birthday of her dog. The dog didn't even look at the food, the eyes were all on grandma.. 🥺 pic.twitter.com/J6FDwsUeyE
— Buitengebieden (@buitengebieden) May 12, 2025
देखिए बेजुबान का बेइंतहा प्यार (emotional pet videos)
वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एक दादी अपने कुत्ते का जन्मदिन (cute dog with grandma) मना रही है. कुत्ते ने खाने की तरफ देखा ही नहीं, उसकी नज़रें दादी पर ही थीं.' वीडियो को अब तक 2 लाख 49 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, ये रिश्ता शब्दों से परे है. दूसरे ने कहा, डॉगी की आंखों में जो अपनापन है, वो दिल को छू गया. कई यूजर्स ने हार्ट इमोजी के साथ wholesome, pure love, और sweet जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. इंटरनेट पर ऐसे कंटेंट को लोग खास पसंद करते हैं जो दिल से जुड़ जाए. यह वीडियो इंसान और जानवर के रिश्ते को नई गहराई देता है और बताता है कि असली खुशी सिर्फ केक में नहीं, बल्कि अपनेपन में होती है.
ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं