विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2025

शादी के 60 साल, पति-पत्नी का ऐसा प्यार देख रो पड़े लोग, दादी ने दादू को दी फ्लाइंग किस, पोते ने दिखाया कैसा है उनका साथ

अनीश भगत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो, बिना शर्त प्यार और उनके दादा-दादी के गहरे बंधन की कहानी लोगों को दिखाता है.

शादी के 60 साल, पति-पत्नी का ऐसा प्यार देख रो पड़े लोग, दादी ने दादू को दी फ्लाइंग किस, पोते ने दिखाया कैसा है उनका साथ
शादी के 60 साल, पति-पत्नी का ऐसा प्यार देख रो पड़े लोग

एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर ने अपने दादा-दादी का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद हर कोई इमोशनल हो रहा है. क्योंकि वीडियो में बुजुर्ग पति-पत्नी का प्यार देख किसी की आंख में भी आंसू आ जाएगा. अनीश भगत द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो, बिना शर्त प्यार और उनके दादा-दादी के गहरे बंधन की कहानी लोगों को दिखाता है और एक दिल को छू लेने वाला सवाल पूछता है: "इस तरह का प्यार या कुछ भी नहीं?"

वीडियो की शुरुआत भगत द्वारा अपने दादा-दादी की कहानी सुनाने से होती है, जिनकी शादी को 60 साल से ज्यादा हो गए हैं, जो आज की दुनिया में प्रेरणा देती है. वीडियो की शुरुआत में, भगत एक इमोशनल सवाल पूछते हैं: "क्या हमारी पीढ़ी में इस तरह का प्यार मौजूद है?"

भगत ने बताया कि कैसे, एक मुश्किल समय के दौरान जब उनकी दादी अस्पताल में भर्ती थीं, उनके दादा (दादू) उनके साथ खड़े रहे और उनकी देखभाल की. बाद में, जब दादू को आईसीयू में भर्ती कराया गया, तो दादी भी बिलकुल वैसे ही समर्पित रहीं और उनका साथ कभी नहीं छोड़ा.

देखें Video:

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके दादू के घर लौटने की खुशी भी दादी ने फूलों का गुलदस्ता देकर और उनकी आरती उतारने के साथ मनाया. प्यार के दिल को छू लेने वाले एक्सप्रेशन के साथ उन्होंने एक मनमोहक पल में फ्लाइंग किस करके उनका स्वागत किया. वीडियो में आगे दिखाया गया कि दादी ने दादू की पसंदीदा डिश बनाई और उन्हें खुद खाना भी खिलाया. परिवार के बाकी सदस्य भी इस दौरान उनके साथ शामिल हुए.

वीडियो ने अनगिनत दिलों को छू लिया है, कमेंट सेक्शन में लोगों के प्यार भरे रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "नज़र उनके पास आने की कोशिश भी मत करो," जबकि दूसरे ने लिखा, "देवियों और सज्जनों-जीवन में सफलता इसी तरह दिखती है!" अनीश भगत की इंस्टाग्राम रील सिर्फ दादू की घर वापसी के बारे में नहीं है; यह प्यार का सेलिब्रेशन है जो इन दिनों बहुत कम और मुश्किल से ही देखने को मिलता है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com