मानवता का सबसे अच्छा रूप दयालुता है और मंगलवार की सुबह ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो इस पुरानी कहावत को सही साबित करता है. इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने ट्विटर पर 18 सेकंड के इस वीडियो को शयेर किया, जिसके कुछ ही घंटों में 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. बुजुर्ग व्यक्ति ने प्यासे कुत्ते (Elderly Man Helps Dog Drink Water) को अपने हाथों से पानी पिलाया. दिल छू लेने वाला यह वीडियो (Adorable Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति कुत्ते को अपने हाथों से पानी पिला रहा है. पानी खत्म होने के बाद व्यक्ति फिर नल की तरफ बढ़ता है और हाथ में पानी लेकर फिर उसके पास पहुंच जाता है. कुत्ता तब तक वहां से नहीं जाता, जब तक उसकी प्यास नहीं बुझ जाती.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए शानदार कैप्शन लिखा, उन्होंने लिखा, 'इंसानियत दिल में होती है, हैसियत में नहीं. ऊपर वाला कर्म देखता है, वसीयत नहीं.'
देखें Video:
इंसानियत दिल में होती है
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 21, 2020
हैसियत में नहीं
ऊपर वाला कर्म देखता है
वसीयत नहीं !! pic.twitter.com/otRVPcUWN6
इस वीडियो को उन्होंने 21 जुलाई की सुबह शेयर किया, जिसके अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों को यह वीडियो बहुत प्यारा लग रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
well said @susantananda3 ji, "इंसानियत दिल में होती है
— Gaurish Kerkar (@kerkar_gaurish) July 21, 2020
हैसियत में नहीं".. this senior citizen in video has a golden heart.
. Thank you for showing this first thing in morning.
— Vikash mahar (@vikas_mahar) July 21, 2020
This is called humanity
— Sulakshna (@jhasulakshna) July 21, 2020
Beautiful lines and a wonderful video
— Namecannotbeblank (@Namecantbblnk) July 21, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं