फ्रांस के एफिल टॉवर की फाइल फोटो...
पेरिस:
फ्रांस के एफिल टॉवर की घुमावदार सीढ़ी के एक हिस्से के लिए मंगलवार को लगाई गई बोली में एक एशियाई संग्रहकर्ता ने 523,800 यूरो (5,51,620 डॉलर) का भुगतान किया है.
लंदन के आर्टकुरियल ऑक्शन हाउस ने कहा कि 14 कदमों की यह सीढ़ी 2.6 मीटर लंबी है. यह 1889 में निर्मित पेरिस के ऐतिहासिक 'फ्रेंच आयरन लेडी' की दूसरी और तीसरी मंजिलों जुड़ी हुई थी.
ऑक्शन हाउस के अनुसार, इसके विभिन्न खंडों को पूरे विश्व के प्रतिष्ठित स्थलों पर प्रदर्शित किया गया है. इसके एक टुकड़े को जापान के यामानाशी में फाउंडेशन योइशी और अन्य को न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी के पास लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा चुका है. यह टुकड़ा मंगलवार को बेचा गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लंदन के आर्टकुरियल ऑक्शन हाउस ने कहा कि 14 कदमों की यह सीढ़ी 2.6 मीटर लंबी है. यह 1889 में निर्मित पेरिस के ऐतिहासिक 'फ्रेंच आयरन लेडी' की दूसरी और तीसरी मंजिलों जुड़ी हुई थी.
ऑक्शन हाउस के अनुसार, इसके विभिन्न खंडों को पूरे विश्व के प्रतिष्ठित स्थलों पर प्रदर्शित किया गया है. इसके एक टुकड़े को जापान के यामानाशी में फाउंडेशन योइशी और अन्य को न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ लिबर्टी के पास लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा चुका है. यह टुकड़ा मंगलवार को बेचा गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ्रांस, एफिल टॉवर, एफिल टॉवर की घुमावदार सीढ़ी, नीलामी, आर्टकुरियल ऑक्शन हाउस, France, Eiffel Tower, Auction, Artcurial Auction House