विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

आख़िर कैसे 6 मीटर लंबा हो गया एफिल टावर? जानें रोचक फैक्ट

पेरिस की सबसे लंबी मिनार एफिल टावर 6 मीटर लंबा हो गया है. ये एक रेडियो एंटेना लगाने के कारण हुआ है. Social Media पर ये ख़बर वायरल हो रही है. जानकारी के लिए बता दूं कि एफिल टावर का निर्माण 19वीं सदी में Gustave Eiffel ने किया था.

आख़िर कैसे 6 मीटर लंबा हो गया एफिल टावर? जानें रोचक फैक्ट

Eiffel Tower Just Grew 6 Metres Taller: पेरिस की सबसे लंबी मिनार एफिल टावर 6 मीटर लंबा हो गया है. ये एक रेडियो एंटेना लगाने के कारण हुआ है. Social Media पर ये ख़बर वायरल हो रही है. जानकारी के लिए बता दूं कि एफिल टावर का निर्माण 19वीं सदी में Gustave Eiffel ने किया था. इन्ही के नाम से इस टावर का नाम रखा गया था.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हेलिकॉप्टर की मदद से रेडियो एंटिना को एफिल टावर के ऊपरी सतह पर एटैच किया जा रहा है. इ, वीडियो समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने शेयर किया है, जिसे लोगों द्वारा बहुत ही ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. वायरल हो रहे

इस वीडियो को 60 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स भी किए हैं.

कई देशों में फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, जानिए यूरोप में मामले बढ़ने की क्‍या है वजह 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com