
धरती पर जीवन (Earth climate) के लिए सबसे जरूरी ऑक्सीजन आने वाले समय में खत्म हो सकती है. जापान के टोहो यूनिवर्सिटी (Toho University) के वैज्ञानिकों ने NASA की प्लेनेटरी मॉडलिंग के आधार पर एक सुपरकंप्यूटर सिमुलेशन (supercomputer simulation) किया है. इस अध्ययन (researchers) में बताया गया है कि धरती की ऑक्सीजन से भरपूर वायुमंडलीय स्थिति लगभग 1 अरब वर्षों में खत्म हो जाएगी, जिससे जीवन का अस्तित्व असंभव हो जाएगा.
धरती पर जीवन का अंत तय? (Earth oxygen end prediction)
इस शोध के लिए वैज्ञानिकों ने 4 लाख सिमुलेशन रन किए और यह निष्कर्ष निकाला कि जैसे-जैसे सूरज की उम्र बढ़ेगी, वह और ज्यादा गर्म और चमकदार होता जाएगा. इसका असर सीधे तौर पर धरती की जलवायु पर पड़ेगा. सतह का तापमान बढ़ेगा, महासागरों का पानी वाष्पीकृत होगा और कार्बन चक्र कमजोर हो जाएगा. इससे पौधे खत्म होंगे और ऑक्सीजन (oxygen) का निर्माण रुक जाएगा. इससे धरती का वायुमंडल एक बार फिर उसी स्थिति में लौट आएगा, जैसा ग्रेट ऑक्सिडेशन इवेंट (Great Oxidation Event) से पहले था, यानी ऑक्सीजन कम और मीथेन गैस से भरपूर वातावरण.
टोहो यूनिवर्सिटी और NASA की स्टडी (Toho University study)
यह अध्ययन Nature Geoscience नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. इसके शीर्षक का नाम है 'The future lifespan of Earth's oxygenated atmosphere'शोधकर्ता और टोहो यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर काजुमी ओजाकी (Kazumi Ozaki) ने बताया, 'कई वर्षों से वैज्ञानिक यह मानते आए हैं कि सूरज के लगातार चमकदार होते जाने और पृथ्वी के भू-रासायनिक चक्रों के कारण एक दिन पृथ्वी का बायोस्फीयर खत्म हो जाएगा.'
सुपरकंप्यूटर स्टडी ने किया खुलासा (climate change future)
उनके अनुसार, 'यह सामान्य धारणा है कि दो अरब वर्षों में धरती का बायोस्फीयर अधिक गर्मी और CO2 की कमी के कारण खत्म हो जाएगा, लेकिन अब हमारे सिमुलेशन दिखाते हैं कि ऑक्सीजन की कमी बहुत पहले शुरू हो सकती है, सिर्फ 1 अरब वर्षों में.' भविष्य में ऑक्सीजन की कमी के बावजूद, कुछ प्रकार का जीवन संभव हो सकता है, लेकिन वह आज के जीवन की तुलना में बिल्कुल अलग होगा. यह शोध न सिर्फ धरती के भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण संकेत देता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि जीवन के लिए कितनी नाजुक और संतुलित स्थितियों की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को इस एक चीज से है जान का खतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं