विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2012

भारत में भी मना अर्थ ऑवर, एक घंटे बुझी रही बत्तियां

नई दिल्ली: भारत में भी एक घंटे के लिए बत्तियां बुझाकर अर्थ ऑवर इवेंट मनाया गया।

विश्वभर में पर्यावरण को लेकर चिंता जताई जा रही है। ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ने से विश्व के सभी देश चिंतित हैं। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कोशिश जारी है और इसी के तहत अलग-अलग देशों में एक घंटे के लिए बत्तियां बुझा दी गईं।

दिल्ली के इंडिया गेट पर भी अर्थ ऑवर के तहत एक घंटे के लिए बत्तियां बुझा दी गईं।

सिडनी का हार्बर ब्रिज और ओपरा हाउस शनिवार को कुछ देर के लिए अंधेरे में डूब गया। विश्व में हो रहे पर्यावरण बदलाव की ओर लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लोगों ने भी एक घंटे तक बत्तियां बुझा दीं।

इसी कड़ी में, लंदन का क्लॉक टावर, ग्रेट वॉल ऑफ चाइना और टोक्यो टावर की लाइट बुझा कर अर्थ ऑॅवर इवेंट मनाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, भारत, India, अर्थ ऑवर, Earth Hour, बत्तियां, Lights