विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

शराब के नशे में टैक्सी बुक की और घूम आया तीन देश, नशा उतरा तो...

शराब के नशे में नॉर्वेजियन शख्स ने न्यू ईयर की रात को टैक्सी ली और तीन देश घूम आया और 2200 डॉलर (1 लाख 39 हजार रुपये) का बिल बन गया.

शराब के नशे में टैक्सी बुक की और घूम आया तीन देश, नशा उतरा तो...
शराब के नशे में नॉर्वेजियन शख्स ने न्यू ईयर की रात को टैक्सी ली और तीन देश घूम आया.
नई दिल्ली: सभी लोगों ने न्यू ईयर ईव बड़े ही धूम-धाम से मनाया. लेकिन एक शख्स के लिए न्यू ईयर पर पार्टी करना महंगा पड़ गया. शराब के नशे में नॉर्वेजियन शख्स ने न्यू ईयर की रात को टैक्सी ली और तीन देश घूम आया और 2200 डॉलर (1 लाख 39 हजार रुपये) का बिल बन गया. 31 दिसंबर को ये शख्स कोपेहेगन नदी किनारे पार्टी कर रहा था. पार्टी खत्म होने के बाद नशे में धुत शख्स ने 600 किलोमीटर दूर ऑस्लो के लिए कैब बुक की. इस 6 घंटे के सफर में उसने तीन देश घूमें. जिसमें डेनमार्क, स्विडन और नॉरवे था. 

IPL का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे DHONI, बेटी जीवा की वजह से वायरल हुआ वीडियो
 
copenhagen

पुलिस के अनुसार जैसे ही वो शख्स अपने घर पहुंचा तो अंदर जाकर सो गया. टैक्सी ड्राइवर बाहर खड़ा रहा और पैसों का इंतजार करता रहा. लेकिन कोई भी घर से बाहर नहीं आया. उसकी कार की बैट्री भी खत्म हो गई थी. जिसके बाद टैक्सी ड्राइवर ने ऑस्लो पुलिस ने मदद मांगी. पुलिस ने ट्वीट्स के जरिए इस नशे में धुत लड़के की पूरी कहानी बताई. 

Viral Video: 'बर्फ की नदी' पर दौड़ता दिखा ये शख्स, देखने वालों के उड़ गए होश

ड्राइवर की मदद करने के लिए पुलिस ने टोइंग वैन को बुलाया जिसके बाद पुलिस ने नशे में धुत लड़के को उठाया. जिसके बाद वो 1800 नॉर्वेजियन क्रोन का बिल भरने को राजी हो गया. BBC की खबर के मुताबिक, इस शख्स का बोई भी आपराधिक रिकॉरर्ड्स नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com