शराब के नशे में नॉर्वेजियन शख्स ने न्यू ईयर की रात को टैक्सी ली और तीन देश घूम आया.
नई दिल्ली:
सभी लोगों ने न्यू ईयर ईव बड़े ही धूम-धाम से मनाया. लेकिन एक शख्स के लिए न्यू ईयर पर पार्टी करना महंगा पड़ गया. शराब के नशे में नॉर्वेजियन शख्स ने न्यू ईयर की रात को टैक्सी ली और तीन देश घूम आया और 2200 डॉलर (1 लाख 39 हजार रुपये) का बिल बन गया. 31 दिसंबर को ये शख्स कोपेहेगन नदी किनारे पार्टी कर रहा था. पार्टी खत्म होने के बाद नशे में धुत शख्स ने 600 किलोमीटर दूर ऑस्लो के लिए कैब बुक की. इस 6 घंटे के सफर में उसने तीन देश घूमें. जिसमें डेनमार्क, स्विडन और नॉरवे था.
IPL का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे DHONI, बेटी जीवा की वजह से वायरल हुआ वीडियो
IPL का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर रहे थे DHONI, बेटी जीवा की वजह से वायरल हुआ वीडियो
ड्राइवर की मदद करने के लिए पुलिस ने टोइंग वैन को बुलाया जिसके बाद पुलिस ने नशे में धुत लड़के को उठाया. जिसके बाद वो 1800 नॉर्वेजियन क्रोन का बिल भरने को राजी हो गया. BBC की खबर के मुताबिक, इस शख्स का बोई भी आपराधिक रिकॉरर्ड्स नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं