
इश्क ना मजहब देखता है, ना उम्र. ये बस हो जाता है. पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक ऐसा ही मामला आ रहा है. दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक ड्राइवर को एक महिला से प्यार हो गया था. अब दोनों शादी कर चुके हैं. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शादी के कारण ड्राइवर अब घर का मालिक बन गया है. इस वीडियो को एक यूट्यूबर ने अपलोड किया है.
देखें वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों प्रेमी युगल आपस में अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. वीडियो के मुतािक, शख्स पाकिस्तान का बताया जा रहा है. शख्स को पहले मालकिन से प्यार हुआ और उसने इज़हार किया. फिर मालकिन और ड्राइवर की शादी हो गई. दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Syed Basit Ali नाम के यूज़र ने यूट्यूब पर अपलोड किया. इस वीडियो को 36 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- शख्स की तो लाइफ बन गई. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- प्यार हो तो ऐसा.
देखें वीडियो- तमिलनाडु : CM स्टालिन चेन्नई में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं