विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

Dosa Printing Machine: अब मिनटों में आपके टेबल पर हाजिर होगा पेपर डोसा

Dosa Printer Machine Video: क्या आपने कभी सोचा था कि 'डोसा प्रिटंर' जैसी कोई चीज भी बाजार में आ सकती है? अगर आपका जवाब न है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है. वीडियो में एक मशीन मिनटों में बिना किसी मदद के डोसा प्रिंट कर रही है.

Dosa Printing Machine: अब मिनटों में आपके टेबल पर हाजिर होगा पेपर डोसा
ये है Dosa Printing Machine देखें वायरल वीडियो

Modern Kitchen Appliance: आज का दौर तो पूरा डिजिटल हो गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि, आज के समय में आप-हम टेक्नोलॉजी की दुनिया में रह रहे हैं और कहीं न कहीं हम टेक्नोलॉजी के बिना अधूरे भी हैं. हमारे जिंदगी में आज टेक्नोलॉजी का क्या महत्व है, यह तो हम सभी जानते हैं. ये टेक्नोलॉजी ही तो है, जिसके चलते हमारी सभी जरूरतें हाथों-हाथ पूरी हो रही हैं, जिसके चलते हमारा काम काफी आसान हो चुका है. यूं तो टेक्नोलॉजी ने रसोई को भी मॉर्डन बना दिया है, लेकिन हाल ही में टेक्नोलॉजी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग हो जाएंगे और मन ही मन खुश भी. क्या आपने कभी सोचा था कि 'डोसा प्रिटंर' जैसी कोई चीज भी बाजार में आ सकती है? अगर आपका जवाब न है, तो इस वीडियो को देखना तो बनता है.

यहां देखें वीडियो  

टेक्नोलॉजी ने आज देश-दुनिया से लेकर घर से किचन तक हर चीज को मॉर्डन बना रही है. अब हाल ही में वायरल इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें टेक्नोलॉजी का एक बेहतरीन उदाहरण देखने को मिल रहा है. आप हम से कई लोगों को गर्म और करारे डोसा (Crispy Dosa) खाना तो पसंद ही होगा, लेकिन इसे बनाने में उतनी ही मेहनत लग जाती है. हाल ही में वायरल इस वीडियो में डोसा प्रिंट करने वाला मशीन देखी जा सकती है, जो मिनटों में डोसा प्रिंट कर देती है.

डोसा प्रिंट करने वाली इस मशीन (Dosa Printing Machine) का वीडियो सोशल मीडिया इन दिनों खूब वायरल (Viral) हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हैरान हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि, इस मशीन के जरिए डोसे की थिकनेस (पतला/मोटा) और क्रिस्पिनेस (कुरकुरापन) को मन-मुताबिक किया जा सकता है. इसके लिए आपको सबसे पहले बढ़िया सा बैटर (घोल) तैयार करना, उसके बाद डोसा बैटर को मशीन डोसा प्रिंटिंग मशीन के एक साइड में बने कंटेनर में डालना होगा. अब डोसे की मोटाई, करारापन के लिए मशीन में टाइमर (Timer) सेट करना है. कुछ समय बाद बिना किसी मदद के इस मशीन से खुद-ब-खुद पेपर की प्रिंट डोसा बनकर बाहर आ जाएगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो समांथा नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'डोसा प्रिंटर.' इंटरनेट पर इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद और शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 1.1 मिलियन (10 लाख से अधिक) व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर अभी तक 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

* ""खूंखार मगरमच्छ के बाड़े में घुस गया शख्स, आगे जो हुआ उसे देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
* 'Bikini में घूम रहीं विदेशी लड़कियों के बीच अचानक लहंगा चुन्नी में पहुंच गई महिला, देखें रिएक्शन
* "टॉयलेट का दरवाजा खोलते ही शख्स के छूट गए पसीने, दीवारों पर दिखी छिपकलियों की गैंग

देखें वीडियो- रणबीर कपूर ने एसएस राजामौली और को- स्टार्स के साथ दिया पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com