
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने पुलिसकर्मियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि वे दीवाली के अवसर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के घर न जाएं।
अब तक पुलिसकर्मी दीवाली के अवसर पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के घर जाते रहे हैं। बुधवार को जारी सर्कुलर में बस्सी ने कांस्टेबल से लेकर विशेष आयुक्त तक सभी पुलिसकर्मियों से कहा है कि वे अपने वरिष्ठ अधिकारियों के घर उपहार के साथ या उपहार के बिना और यहां तक कि फूल भी लेकर न जाएं।
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी सर्कुलर में कहा गया, सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे दीपावली के अवसर पर किसी भी वरिष्ठ अधिकारी के घर उपहारों के साथ या बिना और यहां तक कि फूलों के गुलदस्ते भी लेकर न जाएं। इन निर्देशों का उल्लंघन प्रतिकूल तरीके से लिया जाएगा।
ये निर्देश यह सुनिश्चित करने के लिए जारी किए गए हैं कि पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर जाने की बजाय कानून-व्यवस्था के प्रबंध देखने के लिए तैनात रहें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं