लंदन:
क्या आपकी कमर फैल रही है और आप सुडौल और फिट रहना चाहते हैं? अगर हां, तो गाय या भैंस का दूध पीना छोड़ दें और गधी का दूध पीएं। इतालवी अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि गधी का दूध कमर पर जादू की तरह काम करता है। इसमें ओमेगा-2 और कैल्शियम की उच्च मात्राएं और यह आपके दिल के लिए भी बहुत अच्छा है। अनुसंधानकर्ताओं का यह भी कहना है कि गधी के दूध के सेवन से दिनभर शरीर का उर्जा स्तर बना रहता है। इस अध्ययन में इतालवी वैज्ञानिकों ने कुछ चूहों को उनके सामान्य एवं नियमित भोजन के साथ गाय का दूध दिया और कुछ को गधी का दूध दिया। गाय का दूध का सेवन करने वाले चूहे सामान्य चूहों से मोटे हो गए जबकि गधी के दूध का सेवन करने वाले चूहों के वजन में गिरावट आई। अध्ययनकर्ताओं ने गधी के दूध का सेवन करने वाले चूहों में धमनियों तथा दिल को नुकसान पहुंचाने वाले रक्त वसा और अन्य वसाओं के स्तर में गिरावट पाई। उन्होंने पाया कि ऐसे चूहों के माइटोकौंड्रिया बेहद आवेशित थे और बहुत तेज रफ्तार से भोजन को उर्जा में रूपांतरित कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गधी, दूध, सुडौल