विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

पानी में हाथ डालकर खेल रहा था बच्चा, तभी निकली डॉलफिन और जबड़े से कसकर दबाया बच्चे का हाथ और फिर... - देखें Video

इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए इस वीडियो में डॉल्फिन पानी से बाहर आकर एक बच्चे का हाथ काटती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही जिस घटना का ये वीडियो है वो यूक्रेन के ब्लैक सी रिजॉर्ट का है.

पानी में हाथ डालकर खेल रहा था बच्चा, तभी निकली डॉलफिन और जबड़े से कसकर दबाया बच्चे का हाथ और फिर... - देखें Video
पानी में हाथ डालकर खेल रहा था बच्चा, तभी निकली डॉलफिन और जबड़े से कसकर दबाया बच्चे का हाथ

पानी में अठखेलियां करती बड़ी सी डॉल्फिन अगर स्विमिंग पूल में दिखाई दे जाए तो उसके साथ खेलना कौन नहीं चाहेगा. वैसे तो डॉल्फिन इंसान की बहुत अच्छी दोस्त समझी जाती है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है कि जाने-अनजाने में ये डॉल्फिन में किसी को नुकसान पहुंचा देती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही छोटी सी क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. महज़ कुछ सेकंड के इस वीडियो में जो दिखाई दे रहा है उसे देखकर आपको सतर्क हो जाना चाहिए. दरअसल इंस्टाग्राम में पोस्ट किए गए इस वीडियो में डॉल्फिन पानी से बाहर आकर एक बच्चे का हाथ काटती हुई नजर आ रही है. सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही जिस घटना का ये वीडियो है वो यूक्रेन के ब्लैक सी रिजॉर्ट का है.

इस वीडियो में सफेद रंग की टी-शर्ट पहने 6 साल का बच्चा दिखाई दे रहा है, जो डॉल्फिन के साथ खेलने के लिए पानी के बेहद करीब पहुंचता है. फिर जो हुआ उसे देखकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.जैसे ही इस बच्चे ने रेलिंग के पास डॉल्फिन की तरफ पानी में हाथ आगे बढ़ाया, पल भर बाद ही डॉल्फिन ने अपना सिर पानी से बाहर निकाला और बच्चे की तरफ कूद पड़ी. बच्चा खुद को बचा पाता उससे पहले ही डॉल्फिन ने उसका हाथ काट लिया.

देखें Video: 

वीडियो को देखकर कई लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं.यूक्रेन से इंस्टाग्राम में शेयर किए गए इस क्लिप को देखकर लोग डॉल्फिन के इस बर्ताव पर अचंभित है. कुछ लोगों ने बच्चे के पैरेंट्स के लिए लिखा है कि डॉल्फिन तो एक जानवर है जो प्रशिक्षित भी नहीं है, ऐसे में बच्चे को ये समझा देना चाहिए कि बेवजह किसी भी जानवर के सामने यूं हाथ हिलाना खतरनाक हो सकता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- "ये दृश्य बेहद खतरनाक है, बिना कोच की मौजूदगी में इस तरह का खतरा मोल लेना ठीक नहीं."  हालांकि जिस रिजॉर्ट की ये वीडियो क्लिप है वहां के डॉल्फिन ट्रेनर ने बताया कि डॉल्फिन का मकसद बच्चे पर हमला करना नहीं था, वो सिर्फ अचानक दी गई एक प्रतिक्रिया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इस वीडियो में डॉल्फिन का एक अलग अंदाज नजर आ रहा है. आपको बता दें की वैसे तो डॉल्फिन और इंसानों के बीच का रिश्ता बेहद खास होता है. लेकिन डॉल्फिन से रूबरू होना हमेशा खुशनुमा और दोस्ताना नहीं होता, क्योंकि कई बार यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है की डॉल्फिन इंसानों के साथ खेल रही है या ये उसके हमला करने का तरीका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com