
एक कुत्ते (Dog Viral Video) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ते का बच्चा खिड़की से आ रही सूरज की किरणों को खाने की कोशिश कर रहा है. आपको बता दें कि यह वीडियो शेयर होने के बाद से ही काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. ट्विटर यूजर @stefanbertin ने अपने कुत्ते का बच्चा जिसका नाम टोनी है उसका एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. आपको बता दें कि वीडियो में दिख रहा है कुत्ते का बच्चा अभी सिर्फ 8 सप्ताह का है. लेकिन यह कितना प्यारा है इस बात का अंदाजा आप इसके वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते का बच्चा सुबह के वक्त घर के फर्श पर लेटा हुआ है और खिड़की से आ रही सूरज की किरणों के खाने के लिए बार- बार मुंह खोलकर कोशिश करता है. सिर्फ इतना ही नहीं धूप को पकड़ने के लिए वह जमीन पर पंजे भी मारता है. इस वीडियो को शेयर करते हुइ स्टीफन ने कैप्शन में लिखा, टोनी ने आज धूप की खोज की. और इसे खाने की भी कोशिश कर रहा है. आप इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बात कितनी हद तक सही है
Toni discovered sunshine today. And then she tried to eat it. There's a metaphor in there somewhere pic.twitter.com/njPKxUZhTl
— stefan • (@stefanbertin) July 20, 2020
आपको बता दें कि यह वीडियो शेयर होने के बाद से ही काफी वायरल हो रहा है. और अब तक इस वीडियो को 7 करोड़ 78 लाख बार देखा जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर कई हजार कमेंट भी आ चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह धूप को अपने पॉकेट में भरने की कोशिश कर रहा है. वहीं एक दूसरे यूजप ने लिखा यह धूप के साथ कितने आराम से कारपेट पर खेल रहा है.
Still haven't properly unpacked the office/studio space so it's kinda turned into a dumping ground ????. Toni's not really supposed to be in here but I feel she's lowkey obsessed with the sensation of carpet under her paws? She'll be big mad when it gets replaced with hardwood ???? pic.twitter.com/69uHcdO4VO
— stefan • (@stefanbertin) July 21, 2020
@stefanbertin ने अपने कुत्ते के बच्चे टोनी का एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वह घर में खेलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भी लोगों का काफी प्यार मिला है. इस वीडियो को अब तक 20 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं