विज्ञापन

इंसानों की तरह स्काईडाइविंग करता दिखा कुत्ता, आसमान में उड़ते घोड़े को देख लोगों के उड़े होश, 3 करोड़ से भी ज्यादा ने देखा

सोशल मीडिया पर AI के कमाल के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, हैरानी की बात है इस बात की है कि इस वीडियो को देखकर पहली बार में आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि ये AI जनरेटेड है.

इंसानों की तरह स्काईडाइविंग करता दिखा कुत्ता, आसमान में उड़ते घोड़े को देख लोगों के उड़े होश, 3 करोड़ से भी ज्यादा ने देखा
इंसानों की तरह स्काईडाइविंग करता दिखा कुत्ता

इंसानों को स्काईडाइविंग करते तो आपने बहुत बार देखा होगा? लेकिन क्या आपने कभी कुत्ते और घोड़े को स्काईडाइविंग करते देखा है? सुनने में आपको यह मज़ाक लग रहा होगा लेकिन AI ने सबकुछ मुमकिन कर दिखाया है. अब हम अपने मन की लगभग हर कल्पनाओं को भी विजुअलाइज कर सकते हैं. क्योंकि AI हमारी कल्पनाओं को बड़ी ही खूबसूरती से आकार देता है. सोशल मीडिया पर AI के कमाल के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोगों ने अबतक देखा है. और हैरानी की बात है इस बात की है कि इस वीडियो को देखकर पहली बार में आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कि ये AI जनरेटेड है.

देखें Video:

इन अद्भुज वीडियोज को इंस्टाग्राम पर @davidtrewern नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. दरअसल, ये पेज डेविड नाम के शख्स का है, जिन्होंने AI टूल (Sora) से बने इन कमाल के असली जैसे दिखने वाले नज़ारों को शेयर किया है. पहला वीडियो उन्होंने 17 जनवरी को शेयर किया था, जिसमें एक कुत्ता पैराशूट से लटका आसमान में उड़ता दिख रहा है. जबकि दूसरे वीडियो में एक घोड़ा इसी तरह से स्काईडाइविंग करता नज़र आ रहा है. 

दोनों ही वीडियो पर इतने व्यूज़ आए हैं कि जिसका आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं. जहां अबतक कुत्ते के स्काईडाइविंग वीडियो पर 27.3 यानी ढाई करोड़ से ज्यादा व्यूज और 13 लाख लाइक्स आ चुके हैं. वहीं घोड़े के वीडियो पर अबतक 35.6 मिलियन यानी साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा व्यूज़ और 19 लाख लाइक्स आ चुके हैं. इतना ही नहीं, दोनों वीडियोज पर हज़ारों लोग कमेंट भी कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- बुजुर्ग लोग तो इन्हें असली ही मान लेंगे. दूसरे ने लिखा-ये तो सचमुच बिलकुल असली लग रहे हैं. कुछ ने कहा- यकीन नहीं हो रहा कि ये वीडियो एआई से बने हैं. वैसे आपने जब इस वीडियो को पहली बार दखा तो आपको क्या लगा? कमेंट में बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: