
कुत्तों से जितना हमें प्यार होता है, उतना ही कुत्ते भी अपने मालिकों से प्यार करते हैं. घर में पाले जाने कुत्ते अपने मालिकों से इस कदर प्यार करने लगते हैं कि अगर कभी उन्हें मालिक के बगैर रहना पड़ जाए, तो जैसे उनकी दुनिया ही अधूरी हो जाती है, वे उदास और दुखी से हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि एक कुत्ता अपने मालिक से कितना प्यार करता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने बड़ा प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘# COVID19 के कारण कई दिनों के बाद यह # डॉगी अपने मालिक से मिली. यह पुनर्मिलन दिल पिघलाने वाला है.' इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कैसे मालिक को देखते ही कुत्ता जल्दी से आकर अपने मालिक के गले से लिपट जाता है और उसे प्यार करने लगता है. कुछ ही देर में वह मालिक की गोद में बैठ जाता है.
देखें Video:
This #Doggie met her owner after many days due to #COVID19.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 15, 2021
This reunion is simply heart melting...😍 pic.twitter.com/lhkftxSffr
यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अबतक 4 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग इसपर प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘हर कोई प्यार का भूखा होता है, चाहे वह जानवर ही क्यों न हो'. दूसरे यूजर ने लिखा- ‘सच्चा प्यार'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं