विज्ञापन
Story ProgressBack

सीधे से सवाल का जवाब देने में उलझ गए लोग, क्या आप बता सकते हैं गणित की इस पहेली का सही जवाब

मैथ्स के एक सवाल ने इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स को माथापच्ची करने पर मजबूर कर दिया है. देखने में तो सवाल बहुत आसान लग रहा है, लेकिन सवाल जितना सीधा नजर आ रहा है, उतना सीधा है नहीं.

Read Time: 2 mins
सीधे से सवाल का जवाब देने में उलझ गए लोग, क्या आप बता सकते हैं गणित की इस पहेली का सही जवाब
मैथ्स का ये सवाल उलझा देगा दिमाग, क्या आपको पता है जवाब?

Can You Solve This Viral Maths Brain Teaser: गणित यानी कि मैथ्स सबके लिए आसान नहीं होता. कुछ लोग सवाल देखकर ही सोच में पड़ जाते हैं और उसमें उलझते चले जाते हैं, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें गणित के सवाल मजेदार लगते हैं और वो उन्हें चुटकियों में हल भी कर देते हैं, लेकिन एक सवाल है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को माथापच्ची करने पर मजबूर कर दिया है. देखने में तो सवाल बहुत आसान सा दिखता है, लेकिन सवाल जितना सीधा नजर आ रहा है, उतना सीधा है नहीं. इसे हल करने में यूजर्स जमकर दिमाग खपा रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं क्या है इस सवाल का सही जवाब.

ये है सवाल (Math trick to solve this viral question)

इंस्टाग्राम पर मैथ क्विज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये सवाल पूछा है. सवाल बहुत सीधा सा नजर आ रहा है, जिसमें पूछा गया है कि तीन जोड़ तीन गुणा तीन इसमें से घटाने हैं नौ. अंग्रेजी में भी समझ लीजिए थ्री प्लस थ्री इंटू थ्री माइनस नाइन. एक लाइन का छोटा सा सवाल है, जिसका जवाब देने में यूजर्स के पसीने छूट रहे हैं. इस पर यूजर्स ने इसके अलग-अलग जवाब (Can you solve this math puzzle) दिए हैं.

यहां देखें पोस्ट

ये हैं यूजर्स के जवाब (Math Riddles)

इस पजल के जवाब में अलग-अलग यूजर्स के अलग-अलग तरीके के जवाब दे रहे हैं. कुछ यूजर्स के मुताबिक, इस मैथ्स पजल का सही जवाब तीन होना चाहिए. पहेली पर कमेंट करने वाले अधिकांश यूजर्स का जवाब तीन ही है. हालांकि, एक यूजर ने इस पजल का सही जवाब नौ भी बताया है. एक यूजर ने पजल (maths puzzle) को किस फॉर्मूले से सॉल्व किया है कहा नहीं जा सकता, लेकिन उसके मुताबिक पजल का जवाब माइनस 36 (-36) होना चाहिए. अगर आप इस पजल को सीधे-सीधे सॉल्व करते हैं तो इसका जवाब 3 ही मिलता है. आप भी खुद को मैथ्य का जिनियस मानते हैं तो इसे सॉल्व करके बताएं.

ये भी पढ़ें: Leh के Para-Archer Rigzin Tamchos की प्रेरक कहानी जिनका लक्ष्य है पैरालंपिक तीरंदाजी खेलना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
सीधे से सवाल का जवाब देने में उलझ गए लोग, क्या आप बता सकते हैं गणित की इस पहेली का सही जवाब
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;