विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2017

क्या आप जानते हैं, 'हैरी पॉटर' ने लाइन में लगकर किस भारतीय खिलाड़ी का लिया था ऑटोग्राफ...?

क्या आप जानते हैं, 'हैरी पॉटर' ने लाइन में लगकर किस भारतीय खिलाड़ी का लिया था ऑटोग्राफ...?
जुलाई, 2007 में लॉर्ड्स टेस्ट के बाद डैनियल रैडक्लिफ ने लाइन में लगकर सचिन तेंदुलकर से ऑटोग्राफ लिया था...
नई दिल्ली: दुनियाभर में सबसे ज़्यादा देखी गई फिल्म शृंखला 'हैरी पॉटर' के नायक डैनियल रैडक्लिफ को देश-विदेश के सभी फिल्मप्रेमी जानते हैं, और जहां भी वह जाते हैं, उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए सैकड़ों-हज़ारों लोगों की भीड़ का जमा हो जाना बेहद मामूली बात है...

लेकिन हम आपको बताते हैं कि डैनियल रैडक्लिफ भी कभी अपने पसंदीदा खिलाड़ी का ऑटोग्राफ लेने के लिए काफी देर तक लाइन में लगे रहे थे, और यह जानकर आपको बेहद हैरानी और खुशी होगी कि वह पसंदीदा खिलाड़ी और कोई नहीं, हिन्दुस्तान में क्रिकेट की दुनिया के 'भगवान' कहे जाने वाले 'मास्टर ब्लास्टर' सचिन तेंदुलकर हैं...

जी हां, यह बिल्कुल सच है... मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, वर्ष 2007 के जुलाई माह में 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसके बाद डैनियल ने आम प्रशंसकों की तरह ही लाइन में लगकर सचिन तेंदुलकर से ऑटोग्राफ लिया था...

मीडिया में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक, डैनियल रैडक्लिफ अंग्रेज़ों द्वारा ईजाद किए गए इस खेल को बहुत पसंद करते हैं, और वह भविष्य में इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने का सपना भी देखते हैं... उनका कहना है कि सचिन तेंदुलकर से हासिल हुआ वह ऑटोग्राफ उनके लिए बेहद कीमती है, और वह उसे हमेशा याद रखेंगे...

'हैरी पॉटर' के रूप में दुनियाभर के बच्चों के 'नायक' बन चुके डैनियल के हीरो सचिन तेंदुलकर हैं, यह जानकर हर भारतीय को खुशी होगी, लेकिन मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार, एक खुशख़बरी यह भी है कि डैनियल जल्द ही भारत आने की भी योजना बना रहे हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अचानक चलती ऑटो में चढ़ गया शख्स, खुद को पुलिसवाला बताकर महिला से मांगने लगा 50 हज़ार रुपए, पूरा मामला उड़ा देगा होश
क्या आप जानते हैं, 'हैरी पॉटर' ने लाइन में लगकर किस भारतीय खिलाड़ी का लिया था ऑटोग्राफ...?
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Next Article
सड़कों पर भीख मांगने से लेकर डॉक्टर बनने तक का सफर, जज़्बे और उम्मीदों से भरी है पिंकी हरयान की कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com