विज्ञापन
Story ProgressBack

दुनिया का एक अकेला ऐसा जीव, जो बना सकता है सोलर एनर्जी, लोगों ने कहा- यह तो Pokemon है

Meet The Little Leaf Sheep Slug: हाल ही में एक बेहद सुंदर जीव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है.

Read Time: 2 mins
दुनिया का एक अकेला ऐसा जीव, जो बना सकता है सोलर एनर्जी, लोगों ने कहा- यह तो Pokemon है
इस छोटे से जीव की क्यूटनेस पर फिदा हुई दुनिया, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा.

Do You Know About Leaf Sheep: धरती पर कुदरत ने तमाम तरह के जीव-जंतुओं को बनाया है, इनमें से कुछ ऐसे जीव भी हैं, जो इंसानों के आसपास रहते हैं और उन्हें अच्छी तरह पहचानते भी हैं. वहीं कुछ जीव ऐसे भी हैं, जिनके बारे में हम अभी भी नहीं जानते. कुछ जीव अपनी विशेषता के लिए जानें जाते हैं, तो कुछ किन्हीं और कारणों की वजह से. हाल ही में एक ऐसे ही बेहद सुंदर जीव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है

लीफ शीप की खासियत (leaf sheep slugs Japan)

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लीफ शीप की, जिसे सी स्लग और सी बनी, कोस्टासीला कुरोशिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि, लीफ शीप समुद्र के शैवाल खाता है और पौधों की तरह फोटोसिंथेसिस यानि प्रकाश संश्लेषण के ज़रिये एनर्जी हासिल करता है. इन दिनों इस समुद्री जीव ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये समुद्री जीव जापान के आइसलैंड 'कुरोशिमा' में पाया जाता है.

यहां देखें वीडियो

1993 में हुई थी खोज

बताया जा रहा है कि, पहली बार साल 1993 में ये समुद्री जीव जापान के आइसलैंड 'कुरोशिमा' में पाया गया था. बताया जाता है कि, ये दुनिया का एकमात्र ऐसा समुद्री जीव है, जो पौधों की तरह प्रकाश संश्लेषण कर सकता है. इस जीव की पीठ पर पत्तियों के ढेर की आकृति की वजह से ही इसे लीफ शीप कहा जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को sociaty नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चार दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 19 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह छोटा सा समुद्री स्लग, जिसे लीफ शीप के नाम से जाना जाता है. ये सैकोग्लोसन समुद्री स्लग की एक प्रजाति है, जिसमें प्रकाश संश्लेषण करने की असामान्य क्षमता होती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जरूरत हो तो मुझसे संपर्क करें... चोर ले गया लैपटॉप और घड़ी, लेकिन दे दी लाखों की सलाह, मालिक के नाम लिख छोड़ा नोट
दुनिया का एक अकेला ऐसा जीव, जो बना सकता है सोलर एनर्जी, लोगों ने कहा- यह तो Pokemon है
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Next Article
अब इंसानों के ही नहीं शेर के दिल का हाल भी बताएगी Apple Watch, पशु चिकित्सकों ने कर दिखाया कमाल, Video में किया खुलासा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;