विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2022

DJ ब्रावो ने "नाच मेरी रानी" सॉन्ग पर जम कर किया डांस, वीडियो देख लोगों ने कहा- जबर्दस्त!

यूं तो कई ऐसे विदेशी क्रिकेटर हैं, जिन्हें बॉलीवुड के गाने बहुत ही ज़्यादा पसंद हैं. ये क्रिकेटर्स बॉलीवुड के गानों पर डांस करते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. इस कारण भारत में इनके फैंस बहुत ही ज़्यादा हो गए हैं.

DJ ब्रावो ने "नाच मेरी रानी" सॉन्ग पर जम कर किया डांस, वीडियो देख लोगों ने कहा- जबर्दस्त!

यूं तो कई ऐसे विदेशी क्रिकेटर हैं, जिन्हें बॉलीवुड के गाने बहुत ही ज़्यादा पसंद हैं. ये क्रिकेटर्स बॉलीवुड के गानों पर डांस करते हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं. इस कारण भारत में इनके फैंस बहुत ही ज़्यादा हो गए हैं. डेविड वॉर्नर हो या यूनिवर्स किंग, सबको बॉलीवुड पसंद है. अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो (Dwane Bravo) का एक डांस सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. पंजाबी गायक गुरु रंधावा के गाने  "नाच मेरी रानी" पर डीजे ब्रावो जमकर डांस कर  डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस गाने को लोग बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)  ‘नाच-नाच मेरी रानी' गाने पर जबर्दस्त डांस कर रहे हैं. ये डांस सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. लोग इस गाने को बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं.

इस वीडियो को  ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के यूज़र्स बहुत ही ज़्यादा रिएक्ट और कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई में जबरस्त डांस है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इतना प्यारा डांस मैंने कभी नहीं देखा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com