विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

क्या शाहरुख खान ने फैमिली संग मक्का-मदीना में मनाया नया साल? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच

मक्का से शाहरुख खान की उनकी फैमिली संग तस्वीर वायरल हो रही है. क्या वाकई में शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ मक्का गए हैं, जानें वायरल तस्वीर के पीछे का सच.

क्या शाहरुख खान ने फैमिली संग मक्का-मदीना में मनाया नया साल? जानें वायरल तस्वीर का पूरा सच
जानिए क्या है शाहरुख खान की इस तस्वीर का सच

शाहरुख खान एक फैमिली मैन हैं, इसमें कोई शक नहीं है. बॉलीवुड पार्टी और इवेंट में वह अपनी फैमिली को लेकर पहुंचते हैं और भी कई मौकों पर शाहरुख खान को उनकी फैमिली के साथ इन्जॉय करते देखा जाता रहा है. हाल ही में शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ न्यू ईयर मनाने निकले थे. वहीं, अब सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी फैमिली के साथ नए साल के मौके पर मक्का-मदीना गए थे. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है. शाहरुख खान के फैंस जानना चाहते हैं कि क्या सच में शाहरुख खान अपनी फैमिली संग मक्का-मदीना गए थे. आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर के पीछे का पूरा सच.

शाहरुख फैमिल संग गए मक्का-मदीना ?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में शाहरुख खान, गौरी खान और उनके बड़े बेटे आर्यन खान को साथ में देखा जा रहा है. तीनों ही मुस्लिम लुक में नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान इस तस्वीर में अपनी फैमिली संग मक्का मदीना में खड़े दिख रहे हैं. इसमें शाहरुख खान और आर्यन खान ने सफेद रंग का कुर्ता पायजामा और गौरी खान ग्रे रंग के मुस्लिम आउटफिट में दिख रही हैं. दरअसल, जब इस तस्वीर के सच का पता लगाया तो यह डीपफेक निकली.
 

क्या है वायरल तस्वीर का पूरा सच?
दरअसल, इस एआई युग में डीपफेक का चलन बढ़ गया है, जो किसी को भी खतरे में डाल सकता है. शाहरुख खान और उनकी फैमिली की यह तस्वीर एक डीपफेक तस्वीर है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार की गई है. इस तकनीक की चपेट में कई स्टार आ चुके हैं. इसमें रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, काजोल और रानी मुखर्जी समेत कई एक्ट्रेस इसका शिकार हो चुकी हैं. वहीं, यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान को डीपफेक का शिकार होना पड़ा है. इससे पहले भी शाहरुख खान इस टेक्नोलॉजी का शिकार हो चुके हैं. डीपफेक जरिए ही वायरल वीडियो पर शाहरुख, सलमान, आमिर समेत कई कई स्टार्स के चेहरे सेट कर सोशल मीडिया पर इसे मनोरंजन का साधन बना लिया है.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com