ब्रिटेन:
प्रिसेंस डायना की मौत कैसे हुई और आखिरी पल में डायना के साथ क्या बीती। इस पर बनी एक फिल्म कान फेस्टिवल में दिखाई जाएगी। इस फिल्म को अभिनेता केथ एलेन और मोहम्मद फयाद का समर्थन मिल रहा है। मोहम्मद फयाद डायना के साथ कार हादसे में मारे गए डोडी के बेटे हैं। ये फिल्म 90 मिनट की है और इसमें पेरिस अंडरपास पर मर्सिडीज में डायना और डोडी हादसे की तस्वीरें हैं। फिल्म को लेकर दुनिया के कई देशों में बवाल मच गया है। अब इसे दुनियाभर में दिखाया जाएगा लेकिन ब्रिटेन में फिल्म का कोई शो नहीं होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डायना, मौत, फिल्म