
एयर इंडिया की फ्लाइट में बजे ढोल, वीडियो हुआ वायरल.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एयर इंडिया की फ्लाइट में बजे ढोल, वीडियो हुआ वायरल.
एयर इंडिया ने अमृतसर और बर्मिंघम के नॉट स्टॉप फ्लाइट चालू कर दी है.
Dhol Blasters ने फेसबुक पर ये वीडियो शेयर किया है.
VIDEO: तीसरे फ्लोर पर लटका हुआ था बच्चा, देखिए क्या किया इन तीन पुलिस ऑफिसर ने
बता दें, यह इंग्लैंड से अमृतसर के लिए पहली सीधी उड़ान है. इस उड़ान के शुरू होने साथ अमृतसर में श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने के लिए आने वाली संगतें में काफी उत्साह है. इससे पहले उनको दिल्ली आना पड़ता था और फिर अमृतसर. इस सीधी उड़ान के शुरू होने साथ लोगों का समय बचेगा. Birmingham Airport ने बताया कि यात्री यहां इंडियन ड्रमर्स के साथ पहुंचे थे. Dhol Blasters ने फेसबुक पर ये वीडियो शेयर किया है. जहां वो शानदार परफॉर्म कर रहे हैं.
VIDEO: कनाडा के प्रधानमंत्री ने खेला क्रिकेट, हाथ में बल्ला लेकर उछालने लगे ऐसे
देखें वीडियो-
ये वीडियो फेसबुक पर बुधवार को अपलोड किया गया था. इस वीडियो को 13 हजार व्यूज और 200 से ज्यादा बार शेयर किया गया है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. उड़ान ए.आई. 117 दिल्ली से सुबह 11.20 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12.25 बजे अमृतसर पहुंचेगी. यह उड़ान बाद दोपहर 1.55 बजे अमृतसर से प्रस्थान करेगी और बर्मिंघम स्थानीय समय सायं 5.15 बजे तक पहुंच जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं