
Sanwaliya Seth Silver Petrol Pump: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ज़िले में स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में एक अनोखी भेंट ने सबका ध्यान खींचा है. एक श्रद्धालु ने अपनी मनोकामना पूरी होने पर भगवान सांवलिया सेठ को 10 किलो चांदी का पेट्रोल पंप (Silver Petrol Pump) चढ़ाया है. यह भेंट न सिर्फ अद्भुत है, बल्कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मनोकामना पूर्ण होते ही की खास भेंट (10 kg chandi ka chadhava)
सांवलिया सेठ को 'चमत्कारी' और मनोकामना पूर्ण करने वाले देवता माना जाता है. यहां लाखों श्रद्धालु अपनी समस्याएं और इच्छाएं लेकर आते हैं और पूरी होने पर भेंट चढ़ाते हैं. इसी परंपरा के तहत, एक गुप्त भक्त ने भगवान को यह अनोखा चढ़ावा अर्पित किया. इस पेट्रोल पंप को बेहद खूबसूरती से चांदी से तैयार किया गया है, जिसका वजन करीब 10 किलो बताया जा रहा है. इसे मंदिर प्रशासन को विधिपूर्वक सौंपा गया. हालांकि, चढ़ाने वाले भक्त की पहचान उजागर नहीं की गई है.
यहां देखें वीडियो
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भेंटों की परंपरा (silver gift to temple)
सांवलिया सेठ मंदिर में भक्त सोना, चांदी, नकद, दूध, दही, मिठाइयों से लेकर अनगिनत प्रकार की भेंट चढ़ाते हैं, लेकिन इस बार चढ़ाई गई चांदी की पेट्रोल मशीन ने सबका ध्यान खींचा है. माना जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने यह चढ़ावा दिया है, वह शायद पेट्रोलियम या फ्यूल व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (sanwaliya seth bhakt ki manokamna)
मंदिर में चढ़ाए गए इस पेट्रोल पंप का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. भक्त इस वीडियो को शेयर करते हुए भगवान की महिमा का गुणगान कर रहे हैं. कई लोग इसे आस्था की मिसाल बता रहे हैं, तो कुछ इसे भक्ति की अनोखी अभिव्यक्ति कह रहे हैं.

मंदिर प्रशासन की प्रतिक्रिया (rajasthan viral temple news)
मंदिर के ट्रस्टीज और पुजारियों ने इस भेंट को मंदिर की समृद्ध भंडार में जोड़ा है और कहा है कि, भक्तों की आस्था का कोई मोल नहीं होता, सांवलिया सेठ को अर्पित हर चढ़ावा भावनाओं का प्रतीक होता है.
क्यों कहलाते हैं 'सेठों के सेठ'? (Sanwaliya Seth Darshan)
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया सेठ मंदिर को 'सेठों के सेठ' यूं ही नहीं कहा जाता. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है...चाहे वो व्यापार हो या नौकरी. यही वजह है कि व्यापारी वर्ग यहां चांदी, सोना और नकद भेंट कर धन्यवाद करता है. इस मंदिर से लाखों की आस्था जुड़ी है और हर साल करोड़ों का दान आता है. सांवलिया सेठ को धन और सफलता के देवता माना जाता है, जिनकी कृपा से हर बिगड़ा काम बन जाता है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं