Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद अजित पवार (Ajit Pawar) ने उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उसके बाद देवेन्द्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 27 नवंबर यानी कल फ्लोर टेस्ट होगा. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को निर्देश दिया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) बुधवार को विधानसभा में अपना बहुमत सिद्ध करें. ट्विटर पर 'Ajit Pawar Resigns' और Devendra Fadnavis टॉप ट्रेंड कर रहा है. इस पर लोग मीम्स और जोक्स बना रहे हैं.
Sharad pawar to fadnavis#ResignFadnavis pic.twitter.com/bkHM600jDQ
— Rohit Shejal (@Rohit_Shejal) November 26, 2019
Ajit Pawar resigns from Deputy Maharashtra CM post and re-signs with NCP and his uncle Sharad pawar. Will NCP now say pic.twitter.com/O4t3EglJBO
— Anand Balasubramanian (@absaysthis) November 26, 2019
23rd November- Ajit pawar becomes Deputy CM
— Rishabh pande (@RishabhhPande) November 26, 2019
25th November- Ajit pawar gets a clean chit in the irrigation scam
26th November- Ajit pawar resigns as Deputy CM
Meanwhile the public- pic.twitter.com/J0xVOTncFA
Reactions after "Ajit Pawar Resigns" pic.twitter.com/JX6kCMU2UC
— Abhijeet Paliwal (@abhijeet2510) November 26, 2019
कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट की वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव टेलीकास्ट हो और यह सीक्रेट बैलेट से नहीं होगा. कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के भी आदेश दिए. बता दें, कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में देवेन्द्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कल शाम शरद पवार और उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में 162 विधायकों ने एकता बनाए रखने की शपथ ली थी. इसके बाद बीजेपी के भीतर भी सियासी समीकरण को मजबूत करने के लिए भागदौड़ तेज हो गई थी.
अजित पवार के इस्तीफे के बाद देवेंद्र फडणवीस पर अटकले तेज, बस थोड़ी देर में हो जाएगा फैसला
न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की तीन सदस्यीय खंडपीठ ने कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त से बचने के लिये यह जरूरी है. पीठ ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा कि वह अस्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी निर्वाचित प्रतिनिधि बुधवार को ही शपथ ग्रहण कर लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं