विज्ञापन

कभी स्कूल नहीं गया...विदेशी पर्यटक के सामने इस देसी छोरे ने बोली दुनियाभर की भाषाएं, सुनकर अंग्रेज की भी हो गई बोलती बंद

इस देसी छोरे ने जब इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश में फ्लूएंटली बात की, तो भारत आए गोरे पर्यटक भी सुनकर हक्के-बक्के रह गए. वीडियो में देसी छोरा बता रहा है कि, वो कभी स्कूल नहीं गया.

कभी स्कूल नहीं गया...विदेशी पर्यटक के सामने इस देसी छोरे ने बोली दुनियाभर की भाषाएं, सुनकर अंग्रेज की भी हो गई बोलती बंद
इंग्लिश, फ्रेंच, स्पेनिश और न जानें कौन-कौन सी भाषा बोलता है ये बच्चा

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शराबी' का एक डायलॉग है 'मूंछें हो तो नत्थूलाल जैसी', लेकिन हम यहां कहेंगे टैलेंट और कॉन्फिडेंस हो तो इस लड़के जैसा. क्या फर्राटेदार इंग्लिश और बाकी भाषा बोलता है ये लड़का. दरअसल, राजस्थान के पुष्कर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद पहले तो आपकी हवाइयां उड़ जाएंगी और फिर दोबारा इस वीडियो को देखेंगे, फिर ये कहने को मजबूर हो जाएंगे कि भाई ने तो गर्दा ही उड़ा दिया. इस वीडियो में एक विदेशी पर्यटक पुष्कर झील के पास वीडियो बना रहा होता है, तभी यहां एक देसी छोरा आ जाता है और इस अंग्रेज की बोलती बंद कर देता है. कैसे आइए बताते हैं.

देसी छोरे ने की विदेशी पर्यटक की बोलती बंद (Boy English Speaking Viral Video)

इस वायरल वीडियो की शुरुआत इस विदेशी पर्यटक की वीडियो रिकॉर्ड से होती है, जिसमें अचानक पुष्कर झील पर टहल रहा लाला नाम का यह देसी छोरा फर्राटेदार इंग्लिश में पूछता है, 'वीडियो बना रहे हो? पर्यटक कहता हां, फिर लड़का पूछता है, इस वीडियो को कहां-कहां अपलोड करेंगे? पर्यटक ने कहा, 'हर जगह इंस्टाग्राम, फेसबुक एवरीवेअर, पुष्कर अभी तक मुझे अच्छा लगा यहां'. फिर पर्यटक ने कहा कि, 'आपकी शर्ट अच्छी है तो लड़का बोला..थैंक्यू किसी ने मुझे दी है, और मैं पुष्कर में रहता हूं', फिर पर्यटक ने पूछा कि, 'आप इस सिटी में कैसे आए?'

इस पर लड़के ने कहा, 'मैं यहां हमेशा आता रहता हूं, क्योंकि जब मैं छोटा था, ना तो कभी स्कूल गया और ना कहीं और गया, मैं इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश भाषा भी बोल सकता हूं.' इतना सुनने के बाद विदेशी पर्यटक ने लड़के को क्रॉस चेक किया और पहले फ्रेंच, फिर स्पेनिश में कोई बात बोली लाला ने धड़ल्ले से जो इन भाषाओं में अपनी जुबान घुमाई, विदेशी पर्यटक की बोलती बंद हो गई और लड़के को यह कहकर निकला जाता है कि, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा.' लड़का भी कहता है, 'मुझे भी अच्छा लगा ब्रदर'.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने जमकर की तारीफ (Boy Many Languages Speaking Video)

अब इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. इस पर एक यूजर ने लिखा, 'हम तो पढ़े लिखे गंवार हैं'. एक और यूजर ने लिखा, मुझे इस लेवल का कॉन्फिडेंस चाहिए'. एक ने लिखा, 'भाई ने हमारी पढ़ाई लिखाई पर पानी फेर दिया'. एक ने लिखा, 'शायद यह कॉल सेंटर में काम करता था'. अब लोग इस लाला नाम के लड़के की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: