विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2022

हवा में उड़ते हुए फूड डिलीवरी करने पहुंचा Delivery Agent! नई तकनीक देख लोगों के उड़े होश

वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट (delivery agent) को खाना पहुंचाने के लिए जेटपैक पर उड़ते हुए दिखाया गया है.

हवा में उड़ते हुए फूड डिलीवरी करने पहुंचा Delivery Agent! नई तकनीक देख लोगों के उड़े होश
हवा में उड़ते हुए फूड डिलीवरी करने पहुंचा Delivery Agent!

खाद्य उद्योग ने पिछले कुछ वर्षों में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा है. कुछ साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि कोई अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट से सिर्फ एक क्लिक में खाना मिल जाएगा. अब ऐसा लगता है कि विकास और ज्यादा बेहतर होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट (delivery agent) को खाना पहुंचाने के लिए जेटपैक पर उड़ते हुए दिखाया गया है. वीडियो सऊदी अरब का बताया जा रहा है. 45 लाख व्यूज वाले इस वीडियो को डेली लाउड ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया था.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट को खाना पहुंचाने के लिए एक ऊंची इमारत में उड़ते हुए देखा जा सकता है. डिलीवरी एजेंट जेटपैक पहनकर इमारतों के बीच उड़ान भर रहा है. उसने एहतियात के तौर पर हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरण भी पहने हुए हैं.

देखें Video:

वीडियो कैप्शन में लिखा है, "सऊदी अरब में खाना पहुंचाने वाला पहला उड़ने वाला आदमी."

इस नए वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट का एक वर्ग बिल्कुल हैरान रह गया. हालांकि, कुछ और भी थे जिन्होंने कहा कि वीडियो फर्जी था. एक यूजर ने लिखा, "मैं यह कहने वाला था कि यह कैसे लाभदायक भी है," दूसरे ने लिखा, "यह स्पष्ट रूप से नकली है."

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com