देश की राजधानी दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। येल यूनिवर्सिटी के एक ताजा अध्ययन के मुताबिक दिल्ली ने वायु प्रदूषण के मामले में चीन की राजधानी बीजिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।
वायु प्रदूषण खास तौर पर गाड़ियों और कल−कारखानों से निकलने वाले धुएं से बढ़ता है। प्रदूषण की वजह से पिछले कुछ सालों में दिल्ली में धुंध काफी बढ़ी है और यहां सांस संबंधी बीमारियों में तेज बढ़ोतरी देखी जा रही है। कुछ साल पहले बीजिंग में छाई धुंध जब सुर्खियां बनीं, तो वहां की सरकार ने तुरंत कार्रवाई की। नतीजा यह है कि सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में बीजिंग दिल्ली से नीचे आ गया है।
इस अध्ययन के मुताबिक दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली जहां शीर्ष पर है, वहीं चीन की राजधानी बीजिंग का स्थान दूसरा, मिस्र की राजधानी काहिरा तीसरे नंबर पर, चिली का सैंटियागो शहर चौथे पायदान पर और मैक्सिको सिटी पांचवें नंबर पर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं