विज्ञापन
This Article is From Feb 28, 2020

दिल्ली में दंगाइयों ने कर लिया था स्कूल पर कब्जा, किताबें फाड़कर फेकीं, रोते हुए गार्ड ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी

Delhi Violence: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North-East Delhi) के शिव विहार (Shiv Vihar) इलाके में हिंसा की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी रिपोर्ट नहीं की गई. पुलिस भी गुरुवार की शाम तक ही यहां पहुंच पाई है. दंगाइयों ने एक ही गली के दो स्कूलों पर कब्जा कर लिया.

नई दिल्ली:

Delhi Violence: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North-East Delhi) के शिव विहार (Shiv Vihar) इलाके में हिंसा की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी रिपोर्ट नहीं की गई. पुलिस भी गुरुवार की शाम तक ही यहां पहुंच पाई है. दंगाइयों ने एक ही गली के दो स्कूलों पर कब्जा कर लिया. डीआरपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (DRP Convent Senior Secondary School) और राजधानी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Rajdhani Public Senior Secondary School) को अपने कब्जे में रखा. 24 घंटों तक शिव विहार के दोनों स्कूलों को दंगाइयों ने अपने कब्जे में रखा. उन्होंने स्कूलों को लॉन्चपैड बनाया था. दो दिन बाद पुलिस पहुंची तो दंगाई स्कूल छोड़कर भाग निकले. 

देखें PHOTOS: दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने ब्लैकबोर्ड तोड़ा, लाइब्रेरी जलाई, डेस्क भी तोड़े, स्कूल को फूंक डाला

ba0t00h8

NDTV ने राजधानी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गार्ड से बात करने की कोशिश की तो उसके आंसू निकल आए. उसने रोते हुए दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई. उसने कहा, ''सोमवार को दंगाई स्कूल में घुस गए थे. उन्होंने स्कूल को अपने कब्जे में रखा. उन्होंने स्कूल में खूब तोड़फोड़ की. मैं पीछे एक कमरे में बंद रहा था. दो दिन बाद जब पुलिस आई, तब मैं बाहर निकला.''

दिल्ली: दंगाइयों ने गर्भवती महिला के पेट में मारी लात, घर में लगाई आग, फिर भी दिया बच्चे को जन्म, लोग बोले- 'चमत्कारी बच्चा'

9neu20p

दंगाइयों ने दोनों स्कूलों को एक साथ कब्जे में लिया था. यही नहीं दंगाइयों ने स्कूल की किताबों भी फाड़ दीं और सड़कों पर फेक दी थीं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़कों पर स्कूल की फटी हुई किताबें पड़ी हुई हैं. दंगाइयों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की थी. 

दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में पिछले दो दिनों से शांति, अब तक 39 लोगों की मौत

nak13adg

वहीं, डीआरपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बात करें तो यहां उपद्रवियों ने क्लासरूम में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ किए बल्कि ब्लैकबोर्ड को भी तोड़ दिया गया. स्कूल की लाइब्रेरी तक को जला दी गई. स्कूल के ओनर धर्मेश शर्मा बता रहे हैं कि पुलिस दो दिन बाद यहां पहुंची. यहां पर फायर ब्रिगेड तो पहुंच ही नहीं पाई. आग कल रात (गुरुवार) तक अपने आप बुझ गई. यहां स्कूल के बगल की इमारत से रस्सियां भी लटक रही हैं, जहां से दंगाई उतरे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com