Delhi Violence: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली (North-East Delhi) के शिव विहार (Shiv Vihar) इलाके में हिंसा की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी रिपोर्ट नहीं की गई. पुलिस भी गुरुवार की शाम तक ही यहां पहुंच पाई है. दंगाइयों ने एक ही गली के दो स्कूलों पर कब्जा कर लिया. डीआरपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (DRP Convent Senior Secondary School) और राजधानी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Rajdhani Public Senior Secondary School) को अपने कब्जे में रखा. 24 घंटों तक शिव विहार के दोनों स्कूलों को दंगाइयों ने अपने कब्जे में रखा. उन्होंने स्कूलों को लॉन्चपैड बनाया था. दो दिन बाद पुलिस पहुंची तो दंगाई स्कूल छोड़कर भाग निकले.
NDTV ने राजधानी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के गार्ड से बात करने की कोशिश की तो उसके आंसू निकल आए. उसने रोते हुए दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई. उसने कहा, ''सोमवार को दंगाई स्कूल में घुस गए थे. उन्होंने स्कूल को अपने कब्जे में रखा. उन्होंने स्कूल में खूब तोड़फोड़ की. मैं पीछे एक कमरे में बंद रहा था. दो दिन बाद जब पुलिस आई, तब मैं बाहर निकला.''
दंगाइयों ने दोनों स्कूलों को एक साथ कब्जे में लिया था. यही नहीं दंगाइयों ने स्कूल की किताबों भी फाड़ दीं और सड़कों पर फेक दी थीं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सड़कों पर स्कूल की फटी हुई किताबें पड़ी हुई हैं. दंगाइयों ने स्कूल में तोड़फोड़ भी की थी.
दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में पिछले दो दिनों से शांति, अब तक 39 लोगों की मौत
वहीं, डीआरपी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बात करें तो यहां उपद्रवियों ने क्लासरूम में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ किए बल्कि ब्लैकबोर्ड को भी तोड़ दिया गया. स्कूल की लाइब्रेरी तक को जला दी गई. स्कूल के ओनर धर्मेश शर्मा बता रहे हैं कि पुलिस दो दिन बाद यहां पहुंची. यहां पर फायर ब्रिगेड तो पहुंच ही नहीं पाई. आग कल रात (गुरुवार) तक अपने आप बुझ गई. यहां स्कूल के बगल की इमारत से रस्सियां भी लटक रही हैं, जहां से दंगाई उतरे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं