दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप साही ने एक रैप गया है और इस रैप के जरिये ये जवान लोगों को ट्रैफीक रूल फॉलो करने के लिए बोल रहा है और सचेत कर रहा है कि अगर ये रूल्स फॉलो नही किए तो 'आपका टाइम आएगा'. संदीप साही अपनी तनख्वाह के पैसों से दिल्लीवासियों को लगातार हेल्मेट बांटने का काम भी करते है.
चांद की परत में छिपा है सूर्य का इतिहास, नासा के वैज्ञानिक ने किया खुलासा
@HMOIndia @LtGovDelhi @IPSMadhurVerma @dtptraffic @DelhiPolice @ndtv
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) June 18, 2019
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल सन्दीप शाही का ये रैप सुनिए,बहुत काम आएगा ! pic.twitter.com/t6MFdj5Krg
पिछले 4 सालों से हेड कॉन्स्टेबल संदीप इस मुहिम में लगे हुए है और लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर संदीप का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस ट्विटर के जरिए अनोखे तरीके से लोगों को ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने का आग्रह करते हैं. चाहे वो कोई फिल्मी डायलॉग हो या फिर फिर कोई जो ट्रेंड कर रहा है उसको जोड़ते हुए अनोखा कंटेंट देती है.
बस के ऊपर चढ़कर मस्ती करते हुए कॉलेज जा रहे थे स्टूडेंट्स, ब्रेक लगा और धड़ाम से गिरे... देखें VIDEO
गली बॉय का सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा...' काफी पॉपुलर हुआ. यंगस्टर्स के जुबान पर ये गाना है. सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब पर इस गाने को मिलियन व्यूज मिले. 'अपना टाइम आएगा' नाम की टी-शर्ट भी आईं और लोगों ने इसे खूब खरीदा. अब कॉन्टेबल संदीप ने इस गाने के जरिए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं