अपनी रचनात्मक पोस्ट के जरिए लोगों को जागरुक करने वाली दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अब एक नया शॉर्ट वीडियो शेयर किया है. जिसके जरिए नागरिकों से नौकर या किरायेदार को रखने से पहले उनका वेरिफिकेशन करवाने का आग्रह किया गया है. 23 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में लुटेरों के भेष में दो व्यक्तियों को एक परिवार द्वारा स्वागत करते हुए दिखाया गया है.
दोनों के सच्चे इरादों से अनजान, परिवार इतना मेहमाननवाज़ था कि उन्होंने बड़ी खुशी से उनका स्वागत किया. हैरानी की बात यह है कि परिवार के मुखिया ने लुटेरों को अपने लॉकर की चाबियां भी सौंप दीं. बाद में जो खुलासा हुआ उसे देखकर आप हैरान नहीं होंगे. क्योंकि ये तो होना ही था.
देखें Video:
दिल्ली पुलिस की पोस्ट के अंग्रेजी अनुवाद में लिखा है, "अजनबियों के लिए अत्यधिक मेहमाननवाजी करना महंगा हो सकता है. अपने घर में किसी भी नौकर या किरायेदार को काम पर रखने से पहले, उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा सत्यापित करना सुनिश्चित करें."
वीडियो को इंस्टाग्राम पर 14.7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने दिल्ली पुलिस की पहल की सराहना की. बता दें कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक सुरक्षा और अन्य विषयों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सक्रिय रूप से सोशल मीडिया पर रचनात्मक पोस्ट शेयर करती रहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं