
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक कॉन्सटेबल जिनका नाम प्रवीण है, वह कुछ दिन पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का शिकार हो गए थे और अब इस बीमारी से ठीक होकर वह वापस अपनी ड्यूटी ज्वाइन के लिए पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंचे. पुलिस स्टेशन पहुंचते ही वहां मौजूद सभी लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. सिर्फ इतना ही उनके स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाते हुए फूलों की बारिश भी की गई.
बता दें कि हाल ही में दिल्ली का ओखला मंडी में तैनात 5 पुलिसकर्मी कोरोनो पॉजिटिव हो गए थे,इन सभी को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था,इन पांच लोगों में एक पुलिसकर्मी जब अमर कॉलोनी थाने ठीक होकर ड्यूटी पर वापस लौटा तो उसका स्वागत ढोल और फूलमालाओं से किया गया.
@DCPSEastDelhi @ndtvindia @LtGovDelhi
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 9, 2020
ओखला मंडी में तैनात अमर कॉलोनी थाने के 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, इनमें एक कांस्टेबल प्रवीण जब ठीक होकर वापस लौट तो साथी पुलिसकर्मियों उनका जबरदस्त स्वागत किया#CoronaWarriorsIndia #CoronaUpdatesInIndia pic.twitter.com/AO4kw5BXV6
एसएचओ अमर कॉलोनी अनंत गुंजन के मुताबिक ओखला मंडी में ड्यूटी की वजह से अमर कॉलोनी थाने के एक एसएसआई समेत 5 पुलिसकर्मी कोरोनो पॉजिटिव हो गए थे, इनमें से एक कॉन्सटेबल प्रवीण अब बिल्कुल ठीक हो चुके हैं.
शनिवार को वो जब अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे तो उनका फूलमालाओं से स्वागत हुआ और ढोल बजाए गए, सिर्फ इतना ही नहीं थाने में उनकी आरती भी उतारी गई, हालांकि अभी 4 पुलिसकर्मी कोरोनो से जंग लड़ रहे हैं,संक्रमण के चलते अमर कॉलोनी थाने के अधिकतर स्टाफ को क़वारन्टीन भी किया था,जो अपनी ड्यूटी पर वापस लौट आया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं