विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2017

ऑनलाइन ऑर्डर किया था मोबाइल, बदले में मिले कपड़े धोने वाले तीन-तीन साबुन

चिराग ने 7 सितंबर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमज़ॉन से एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था. लेकिन जब उन्‍हें 11 सितंबर को पैकेट मिला तो उसमें से फोन तो गायब था.

ऑनलाइन ऑर्डर किया था मोबाइल, बदले में मिले कपड़े धोने वाले तीन-तीन साबुन
नई द‍िल्‍ली: ऑनलाइन शॉपिंग करने में बड़ा आराम है. आप ट्रैफिक में नहीं फंसते और न ही आने-जाने का कोई किराया लगता है. घर बैठे-बैठे सामान मिल जाता है और टाइम की जो बचत होती है सो अलग. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ कुछ परेशानियां भी हैं. ऐसा ही कुछ दिल्‍ली के एक शख्‍स के साथ हुआ जिन्‍होंने ऑनलाइन एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसके बदले उन्‍हें बॉक्‍स में मिले एक नहीं बल्‍कि तीन-तीन साबुन.

पढ़ें: डॉमिनोज के ऑरिगेनो वाले पैकेट में मिले रेंगते हुए कीड़े, फेसबुक पर पोस्‍ट किया वीडियो

दिल्‍ली के रहने वाले 22 साल के चिराग धवन ने 7 सितंबर को ऑनलाइन शॉपिंग साइट ऐमज़ॉन से एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था. लेकिन जब उन्‍हें 11 सितंबर को  पैकेट मिला तो उसमें से फोन तो गायब था अलबत्ता कपड़े धोने वाले साबुन की तीन टिक्‍कियां जरूर थीं.

पढ़ें: ऑनलाइन फ्रॉड हुआ तो पैसा मिलेगा वापस, ये हैं शर्तें

चिराग ने इस बाबत 11 सितंबर को फेसबुक पोस्‍ट किया जिसके मुताबिक, 'मैं रात के करीब 9 बजे ऑफिस से घर वापस आया. बॉक्‍स खोलने पर मैंने देखा कि उसमें फोन के बजाए तीन फेना साबुन मौजूद थे.' आपको बता दें कि चिराग का यह पोस्‍ट खूब वायरल हो रहा है. 

पढ़ें: ऑनलाइन कुत्ते खरीदने की कोशिश में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद से ठगी

हालांकि मामला सुलझ गया है. ऐमज़ॉन ने उन्‍हें ऑर्डर रिप्‍लेसमेंट का वादा किया है. इस बात की पुष्‍टि करते हुए चिराग ने एनडीटवी को बताया, 'अब ऐमज़ॉन ने मैटर सॉल्‍व कर दिया है. वे रिप्‍लेसमेंट भेज रहे हैं. मैंने जब उनके सीनियर मैनेजमेंट से श‍िकायत की तो उन्‍होंने एक्‍शन लेने में ज़रा भी देरी नहीं की.'  

VIDEO

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com