विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2011

रेस्तरां में मां-बाप के साथ मिलेगा जंक फूड

New Delhi: दिल्ली के रेस्तरां में बच्चों को बर्गर चिप्स और कोल्ड ड्रिंक जैसे तमाम जंक फूड अब माता-पिता के साथ जाने पर ही मिलेंगे। एमसीडी सभी रेस्तरां के लिए हैल्थ स्टैंडर्ड तय करने जा रही है। दरअसल, अमेरिका में बच्चों को मोटा करने वाले जंक फूड के खिलाफ मिशेल ओबामा ने भी एक मुहिम शुरू की हुई है जिसके बाद इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि रेस्तरां में बच्चों को हैल्थी फूड ही देने की कोशिश की जा रही है। इसी को देखते हुए अब एमसीडी ने भी अपना प्लान बनाया है जिसके बाद ये देखा जाएगा कि खाने में नमक की मात्रा कितनी है उसमें कितना तेल है और किस तरह का साथ ही उसमें कितनी कैलोरीज है और वो कितना पौष्टिक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, जंक फूड, माता-पिता