राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से चल रहे कसीनो का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 58 लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही 11 लाख रुपए के कैश बरामद हुए हैं, इसके अलावा कसीनो का सारा सामान बरामद हुआ, जिसमें लगभग 74 लाख रुपए की कीमत से ज्यादा के कसीनो पॉइंट्स पुलिस के हाथ लगे हैं. इन पॉइंट्स के जरिए ही कसीनो में जुआ खेला जाता था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली : 3 युवकों ने एक शख्स को पीटा, CCTV दिखाने के बाद भी पुलिस पर मामला न दर्ज करने का आरोप
पुलिस को सूचना मिली कि इलाके के एमजी रोड पर होटल इंपीरिया में बड़े पैमाने पर कसीनो चलाया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड की तो उनकी गिरफ्त में कसीनो के दो मास्टरमाइंड और साथ ही अन्य लोग हाथ लगे. हालांकि कसीनो खिलाने वाला जगजीत अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है, जिसको लेकर रेड जारी है.
ये भी पढ़ें: FATF की कार्यवाही की वजह से पाकिस्तान अब तक का सबसे बड़ा दबाव झेल रहा है : अजीत डोभाल
दिल्ली के घिटोरिनी इलाके में एक होटल में चल रहे कसीनो का भंडाफोड़,58 लोग गिरफ्तार,11 लाख रुपये कैश बरामद pic.twitter.com/xnbbiXNPnA
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) October 14, 2019
Whatsapp से होता था ऑपरेट
पुलिस के मुताबिक यह कसीनो वॉट्सऐप के जरिए ऑपरेट होता था. कसीनो से जुड़े हुए तमाम मेंबर्स वॉट्सऐप पर इंट्रैक्ट करते थे, जिसके बाद इन लोगों को एक खास लोकेशन पर बुलाया जाता और वहां पर इकट्ठा होने के बाद कसीनो तक ले जाया जाता था. यह लोग लगातार कसीनो की लोकेशन चेंज करते थे.
ये भी पढ़ें: हमें नहीं पता था कि शिकायत करने वाली महिला पीएम मोदी की भतीजी है: दिल्ली पुलिस
पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लगभग 6 हजार से ज्यादा की संख्या के जो कसीनो पॉइंट्स उनके पास से बरामद हुए हैं उसकी एक्चुअल रकम वर्चुअल किस नेचर में थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं