Motor Vehicles Bill पास होने के बाद पहले दिन दिल्ली पुलिस ने काटे 3,900 चालान

दिल्ली पुलिस ने संशोधित मोटर वाहन कानून के प्रभावी होने के बाद पहले ही दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये 3,900 चालान काटे.

Motor Vehicles Bill पास होने के बाद पहले दिन दिल्ली पुलिस ने काटे 3,900 चालान

दिल्ली पुलिस ने संशोधित मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद पहले दिन 3,900 चालान काटे.

दिल्ली पुलिस ने संशोधित मोटर वाहन कानून के प्रभावी होने के बाद पहले ही दिन यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये 3,900 चालान काटे. इनमें नशे में गाड़ी चलाने के 45 मामले हैं और लापरवाही से वाहन चलाने के 557 मामले शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
 
यह कानून रविवार से प्रभावी हुआ है. संसद ने जुलाई में मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक, 2019 पारित किया था, जो सड़क सुरक्षा नियमों को कड़ा करने का प्रयास है.

सड़क सुरक्षा में सुधार के प्रयास के तहत इस कानून में यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए कठोर दंड का प्रावधान किया गया है और जुर्माने एवं चालान की राशि काफी बढ़ा दी गई है. यह कानून एक सितंबर से पूरे देश में लागू हो गया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ट्रैफिक पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर एनएस बुंदेला ने कहा- हमने 3,900 चलान काटे हैं. जिसमें 45 चालान ड्रिंक एंड ड्राइव, 557 खतरनाक ड्राइविंग के लिए, 42 तेज गति से चलाने के लिए, 207 रेड लाइट तोड़ने के लिए, 195 सीट बेल्ट के लिए, 28 ट्रिपल राइडिंग के लिए और 336 हेलमेट के लिए काटे हैं.