कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बढ़ते जा रहे हैं. कुछ लोग नियमों का पालन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसकी धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. रविवार को दरियागंज (Daryaganj) इलाके में दिल्ली पुलिस ने बिना मास्क लगाए कार से घूम रहे पति-पत्नी को रोका, तो उन्होंने बीच रोड पर जमकर बवाल (Couple Misbehaved With Police Personnel) काटा, जिसके लिए पुलिस ने दंपति पर कोविड के नियमों का पालन न करने और वीकेंड लॉकडाउन के नियम तोड़ने के आरोप में केस दर्ज किया है. वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) पर आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने रिएक्शन दिया है.
वायरल वीडियो में हिला और उसका पति पुलिस कर्मियों से बदसलूकी करता नजर आ रहा है. पुलिस का कहना है कि दंपति के पास कर्फ्यू पास भी नहीं था. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो कार का शीशा खोलकर महिला बोली, "मैं अपने पति को किस करूंगी, क्या तुम मुझे रोक लोगे?"
इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया गया. उसका पति भी चीखते हुए बोला, तुमने मेरी कार कैसे रोकी, मैं कार में अपनी पत्नी के साथ हूं. दिल्ली पुलिस ने उन्हें मास्क न पहनने को लेकर टोका था, जिस पर पूरा बखेड़ा खड़ा हो गया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक कार में एक दंपति बिना मास्क लगाए वीकेंड कर्फ्यू में जा रहे थे.. जब पुलिस ने इनकी कार को रोका तो उन पर रौब झाड़ने लगे.इनके पास न तो कर्फ्यू पास था और न ही फेस पर मास्क. जब पुलिस ने कार को रोका तो इंस्पेक्टर और SI के साथ बदतमीजी करने लगे.
आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'UPSC मेंस क्लीयर कर चुकी हैं मैडम. Duty पर पुलिस से बदतमीज़ी की क्या सज़ा होती है, कृपया इनको क़ायदे से समझाया जाए.'
देखें Video:
UPSC मेंस क्लीयर कर चुकी हैं मैडम. Duty पर पुलिस से बदतमीज़ी की क्या सज़ा होती है, कृपया इनको क़ायदे से समझाया जाए. pic.twitter.com/frSyPedlVB
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 19, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 19 अप्रैल की सुबह शेयर किया था, जिसके अब तक लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 10 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Arrest both of them under pandemic act
— Anju Chopra (@ProudHindu45) April 19, 2021
Really Sir, after clearing UPSC mains she has considered herself as civil servant but forgot the civility.
— Ankit Kumar, IFS (@AnkitKumar_IFS) April 19, 2021
समझा दिया गया हैं।
— Dhruman H. Nimbale, IPS (@dhruman39) April 19, 2021
प्राप्त सूचना मुताबिक रजिस्टर की गई हैं इनके खिलाफ।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं