दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर (Delhi-based Doctor), जिन्होंने खुद को कोविद-19 के खिलाफ टीका लगाया था, अब उनको अपनी पत्नी के क्रोध का सामना करना पड़ा, जो उन्हें एक फोन कॉल पर परेशान करते हुए सुना गया था जो अब ट्विटर पर वायरल है. कार्डियोलॉजिस्ट और पद्म श्री प्राप्तकर्ता डॉक्टर के के अग्रवाल (K K Aggarwal) को रिकॉर्ड किया जा रहा था, जब उन्हें अपनी पत्नी का फोन आया. वैक्सीन लगने के तुरंत बाद उनकी पत्नी का कॉल आया. उस वक्त वो सोशल मीडिया (Social Media) पर लाइव थे. उनकी पत्नी बार-बार पूछ रही थीं, 'आप मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले जा सकते हैं?' वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
उनकी बातचीत का एक वीडियो अब ट्विटर पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में, डॉक्टर अग्रवाल को अपनी पत्नी को समझाते हुए सुना गया कि उनको आज वैक्सीन लग गई है और उनको सोमवार को लगेगी. कार में बैठे डॉक्टर पत्नी से फोन पर कहते हैं, 'मैं पता करने गया था आप लोगों का, वो कह रहे थे 'खाली है, लगवा लो' तो मैंने लगवा ली.'
इस स्पष्टीकरण से उनकी पत्नी संतुष्ट नहीं हुईं, वो बार-बार कह रही थीं, 'तुम मुझे अपने साथ क्यों नहीं ले गए.' और 'मुझसे झूठ मत बोलो.'
फिर डॉक्टर कहता है, 'मैं लाइव हूं. घर आकर बात करता हूं.' इस पर पत्नी जवाब देती है, 'मैं अभी लाइव आकर तुम्हारी ऐसी तैसी करती हूं.'
ट्विटर यूजर तरुण शुक्ला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'डॉक्टर केके अग्रवाल बिना पत्नी के वैक्सीन लगवा आए. खुद के लिए नोट: जब आप लाइव हो तो, कभी पत्नी का कॉल न उठाएं.'
Doctor KK Agarwal got himself vaccinated without his wife.
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) January 27, 2021
Note to self : don't ever pick-up phone while you are live on tv :)
#forwarded. pic.twitter.com/uhIQYvZ4IO
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म पर बातचीत को 1.6 लाख से अधिक बार देखा गया है. कुछ प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालें, जो इस तरह की हैं:
Apart from the humor in this 🤣 also see the ease with which doc took the vaccine, when he went just to check!! Trust our docs and scientists!!
— Kartik Bhasin (@indianpolymath) January 27, 2021
Same gentleman got a head massage during a live webinar. Cc @NihaMasih @chirag @siddharth3 https://t.co/M2azEKFavH pic.twitter.com/M6u4wWX7HM
— अंशुल (@Ghair_Kanooni) January 27, 2021
That's gotta be the funniest thing I saw this month stay strong Doc !! https://t.co/3SaZ4DqUXS
— INJESTERS (@rockyandmayur) January 27, 2021
23 जनवरी को, डॉक्टर अग्रवाल ने एक फेसबुक वीडियो साझा किया था जिसमें उन्हें कोविद टीका प्राप्त करने के बारे में दिखाया गया है.
उन्होंने कल शाम अपने असत्यापित ट्विटर हैंडल से एक बयान साझा किया, जिसमें लिखा था कि उन्हें वीडियो के बारे में पता था और इसमें उनकी "पत्नी के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति चिंता" के अलावा कुछ भी नहीं दिखाया गया था.
#GetVaccinated #COVID19 pic.twitter.com/M5KQNyUNJh
— Dr K K Aggarwal (@DrKKAggarwal) January 27, 2021
डॉ. अग्रवाल ने लिखा, "मैं जानता हूं, कि मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मुझे खुशी है कि मैंने इन कठिन समय में लोगों को हंसने का पल प्रदान किया. मेरे स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति मेरी पत्नी की चिंता के अलावा कुछ नहीं था, मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि जब आपको मौका मिले तो टीका लगवा लें.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं