यूट्यूब वीडियो से लिया गया स्क्रीशॉट | फोटो साभार : YouTube/TanishqJewellery
अगर आप घर से दूर रहते हैं तो यह बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का यह ऐड आपको बेहद सेंटी कर देगा। वैसे घर और परिवार की अहमियत तो घर में रहने वालों को भी होती ही है, ऐसे में यह विज्ञापन बेहद खूबसूरत तरीके से इस बात पर जोर देता है कि दीवाली तो परिवार के साथ ही अच्छी लगती है।
इस विज्ञापन में दीपिका पादुकोण अपने पैरंट्स- बैडमिंट प्लेयर प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण- के साथ दिख रही हैं। कैसे दीवाली का मजा परिवार के बीच चार गुना हो जाता है, यही इस ऐड का मुख्य भाव है।
वीडियो की शुरुआत में दीपिका दीवाली की तैयारी करती दिखती हैं जैसे कि साफ सफाई। मां लड्डू बनाती हुईं और पिता रंगोली में व्यस्त दिखते हैं। आखिर में दीपिका को पिता का छुपा कर रखा गया तोहफा मिलता है। वह हर साल दीपिका को ऐसे ही तोहफा देते हैं... और दीपिका आखिर में कहती हैं कि अगर दीवाली हर साल ऐसी हो, तो कोई उसे क्यों बदले।
देखें यह वीडियो :
इस विज्ञापन में दीपिका पादुकोण अपने पैरंट्स- बैडमिंट प्लेयर प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण- के साथ दिख रही हैं। कैसे दीवाली का मजा परिवार के बीच चार गुना हो जाता है, यही इस ऐड का मुख्य भाव है।
वीडियो की शुरुआत में दीपिका दीवाली की तैयारी करती दिखती हैं जैसे कि साफ सफाई। मां लड्डू बनाती हुईं और पिता रंगोली में व्यस्त दिखते हैं। आखिर में दीपिका को पिता का छुपा कर रखा गया तोहफा मिलता है। वह हर साल दीपिका को ऐसे ही तोहफा देते हैं... और दीपिका आखिर में कहती हैं कि अगर दीवाली हर साल ऐसी हो, तो कोई उसे क्यों बदले।
देखें यह वीडियो :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं