गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को क्लोई ब्रिजवॉटर का खत इतना प्यारा लगा कि उन्होंने इसका जवाब खुद दिया.
नई दिल्ली:
दुनियाभर में मशहूर कंपनी गूगल के पास न जाने कितनी अर्ज़ियां रोज़ आती होंगी, जिनमें नौकरी पाने की ख्वाहिश जताई जाती होगी, लेकिन ऐसी अर्ज़ी बेहद दुर्लभ ही कहलाएगी, जिसका जवाब खुद कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया हो... दरअसल, इस दुर्लभ अर्ज़ी की खासियत यह थी कि इसे सात-वर्षीय एक बच्ची ने लिखा था, और 'गूगल बॉस' को संबोधित कर लिखी गई अर्ज़ी में उसने बताया था कि वह कंपनी में काम करने का ख्वाब देखती है...
इंग्लैंड की रहने वाली क्लोई ब्रिजवॉटर ने इस खत में खुद को संभावित गूगल कर्मी के रूप में पेश किया और अपनी काबिलियतों - बीन बैग पर बैठ सकती हूं, स्लाइड पर फिसल सकती हूं, गो-कार्टिंग भी कर सकती हूं - के बारे में बताया है... क्लोई के खत को पढ़कर लगता है कि उसके ख्याल में गूगल में यही सब काम करने होते हैं...
गूगल के 'बॉस', यानी सीईओ सुंदर पिचाई को क्लोई ब्रिजवॉटर का लिखा यह खत इतना प्यारा लगा कि उन्होंने इसका जवाब खुद दिया... गूगल के लेटरहेड पर लिखे इस खत में सुंदर पिचाई ने क्लोई से कहा, "जब तुम्हारी स्कूली पढ़ाई पूरी हो जाएगी, जब मुझे तुम्हारी नौकरी के लिए भेजी अर्ज़ी का इंतज़ार रहेगा..."
यह मामला दरअसल तब शुरू हुआ था, जब नन्ही क्लोई ने गूगल के ऑफिसों की तस्वीरें देखीं - जिनमें बीन बैग, गो-कार्ट और स्लाइड दिखाई दी थीं - और बस, फिर क्या था... क्लोई ने समझा कि उसका सपना यहीं पूरा हो सकता है, और उसने अपने लिए नौकरी की संभावना तलाशना चाहते हुए अपने पिता की मदद से यह खत लिख डाला...
लेकिन क्लोई और उसके पिता तब हैरान रह गए, जब उन्हें गूगल की ओर से यह शानदार खत हासिल हुआ...
सचमुच, सुंदर पिचाई ने यह बेहद 'प्यारा' जवाब लिखकर क्लोई और उसके परिवार का दिल तो हमेशा के लिए जीत लिया...
लिंक्डइन पर क्लोई के पिता एन्डी ब्रिजवॉटर ने लिखा, "मैं इतने व्यस्त व्यक्ति का कितना भी शुक्रगुज़ार हूं, कम है, जिन्होंने एक नन्ही बच्ची के सपने को एक कदम आगे ले जाने का वक्त निकाला... हालांकि मुझे पक्का नहीं पता कि क्लोई को जानकारी है भी या नहीं कि गूगल में काम करने के लिए गो-कार्टिंग के अलावा भी काफी कुछ करना होता है..."
हम तो इस वक्त सिर्फ इतनी कामना कर सकते हैं कि क्लोई का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल हो...
इंग्लैंड की रहने वाली क्लोई ब्रिजवॉटर ने इस खत में खुद को संभावित गूगल कर्मी के रूप में पेश किया और अपनी काबिलियतों - बीन बैग पर बैठ सकती हूं, स्लाइड पर फिसल सकती हूं, गो-कार्टिंग भी कर सकती हूं - के बारे में बताया है... क्लोई के खत को पढ़कर लगता है कि उसके ख्याल में गूगल में यही सब काम करने होते हैं...
गूगल के 'बॉस', यानी सीईओ सुंदर पिचाई को क्लोई ब्रिजवॉटर का लिखा यह खत इतना प्यारा लगा कि उन्होंने इसका जवाब खुद दिया... गूगल के लेटरहेड पर लिखे इस खत में सुंदर पिचाई ने क्लोई से कहा, "जब तुम्हारी स्कूली पढ़ाई पूरी हो जाएगी, जब मुझे तुम्हारी नौकरी के लिए भेजी अर्ज़ी का इंतज़ार रहेगा..."
यह मामला दरअसल तब शुरू हुआ था, जब नन्ही क्लोई ने गूगल के ऑफिसों की तस्वीरें देखीं - जिनमें बीन बैग, गो-कार्ट और स्लाइड दिखाई दी थीं - और बस, फिर क्या था... क्लोई ने समझा कि उसका सपना यहीं पूरा हो सकता है, और उसने अपने लिए नौकरी की संभावना तलाशना चाहते हुए अपने पिता की मदद से यह खत लिख डाला...
लेकिन क्लोई और उसके पिता तब हैरान रह गए, जब उन्हें गूगल की ओर से यह शानदार खत हासिल हुआ...
my 7 yr old daughter wrote to the boss of Google asking for a job, she's so made up he replied! Thanks @sundarpichai pic.twitter.com/EMuANNHiVc
— Andy Bridgewater (@B21DGY) February 13, 2017
सचमुच, सुंदर पिचाई ने यह बेहद 'प्यारा' जवाब लिखकर क्लोई और उसके परिवार का दिल तो हमेशा के लिए जीत लिया...
लिंक्डइन पर क्लोई के पिता एन्डी ब्रिजवॉटर ने लिखा, "मैं इतने व्यस्त व्यक्ति का कितना भी शुक्रगुज़ार हूं, कम है, जिन्होंने एक नन्ही बच्ची के सपने को एक कदम आगे ले जाने का वक्त निकाला... हालांकि मुझे पक्का नहीं पता कि क्लोई को जानकारी है भी या नहीं कि गूगल में काम करने के लिए गो-कार्टिंग के अलावा भी काफी कुछ करना होता है..."
हम तो इस वक्त सिर्फ इतनी कामना कर सकते हैं कि क्लोई का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल हो...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गूगल सीईओ, सुंदर पिचाई, क्लोई ब्रिजवॉटर, एन्डी ब्रिजवॉटर, नौकरी की अर्जी, Google, Sundar Pichai, Chloe Bridgewater, Job Application, Andy Bridgewater