विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2019

ट्विटर पर बेटी ढूंढ रही है मां के लिए दूल्हा, चाहती हैं ऐसा वर जो नहीं करता हो ये काम

अपनी मां के लिए दूल्हा ढूंढ रही लड़की का एक अनोखा ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्विटर पर लड़की की खूब तारीफ हो रही है. आस्था वर्मा ने अपने साथ मां की सेल्फी क्लिक की और ट्विटर पर अपलोड की.

ट्विटर पर बेटी ढूंढ रही है मां के लिए दूल्हा, चाहती हैं ऐसा वर जो नहीं करता हो ये काम
ट्विटर पर बेटी ढूंढ रही है मां के लिए दूल्हा.

अपनी मां के लिए दूल्हा ढूंढ रही लड़की का एक अनोखा ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्विटर पर लड़की की खूब तारीफ हो रही है. आस्था वर्मा ने अपने साथ मां की सेल्फी क्लिक की और ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा, ''मेरी मां के लिए एक हैंडसम 50 वर्षीय व्यक्ति की तलाश में. वेजीटेरियन हो, शराब न पीता हो और सपन्न हो.''

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की फोटो पोस्ट कर हार्दिक पंड्या ने लिखी ऐसी बात, पत्नी साक्षी बोलीं- 'तुम्हारा घर..'

जब आस्था वर्मा को मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स का उपयोग करने का सुझाव दिया गया, तो उन्होंने कहा कि वो टिंडर से लेकर शादी डॉट कॉम तक सबकुछ आजमा चुकी हैं और असफल रहीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने हर जगह आजमाया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. मैंने लंबे समय तक हस्तक्षेप नहीं किया. लेकिन सोचा, उनकी खुशी के लिए मैं ढूंढ सकती हूं और वहां अपनी आवाज उठा सकती हूं, जहां लोग मेरी बात सुनें.''

ये भी पढ़ें: दीवाली के दिन शख्स की जेब में थे सिर्फ 3 रुपये, बस स्टॉप पर पड़े मिले 40 हजार रुपये तो किया ऐसा

रूढ़िवादी सोच को तोड़ता हुआ ये दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल हो गया है. उन्होंने ये ट्वीट 31 अक्टूबर को किया था. उनके इस ट्वीट पर अब तक 31 हजार लाइक्स और 7 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोग आस्था की खूब तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उनको शुभकामनाएं दीं तो किसी ने उनकी सराहना की.

ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के युवाओं को नहीं मिल रही हैं दुल्हनें, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: